धौलादेवी ब्लॉक में हर माह के तीसरे शुक्रवार को लगेगा शिविर
जागेश्वर (अल्मोड़ा)। धौलादेवी ब्लॉक में अब हर माह के तीसरे शुक्रवार को संयुक्त विभागीय शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
धौलादेवी की ब्लॉक प्रमुख लीला बिट ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत दिलाना है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे तीसरे शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर अपने कार्य कर सकते हैं। कहा, इससे उन्हें सुविधाएं मिल सकेंगी।