logo

भारत ने रचा इतिहास, जीत लिया विमेंस वनडे वर्ल्ड कप:साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर चैंपियन बने; दीप्ति-शेफाली ने जिताया फाइनल*


प्रेस विज्ञप्ति
DY पाटील स्टेडियम
नवी मुंबई

भारत ने रचा इतिहास, जीत लिया विमेंस वनडे वर्ल्ड कप:साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर चैंपियन बने; दीप्ति-शेफाली ने जिताया फाइनल*

*नवी मुंबई*
वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ इंडिया विमेंस टीम।
भारत की लड़कियों ने आखिरकार 47 साल के लंबे इंतजार के बाद इतिहास रच ही दिया। इंडिया विमेंस ने रविवार को फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास !!

*✳️बेटियों ने जीता अपना पहला विश्व कप..!*

१. क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता वर्ल्ड कप।

२. साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप पर जमाया कब्जा।

*25 साल का सूखा हुआ खत्म, भारत में जश्न का माहौल।*

ट्रॉफी के साथ इंडिया विमेंस।

DY पाटील स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।

इंजरी रिप्लेसमेंट बनकर आईं शेफाली वर्मा ने 87 रन की पारी खेली।

बड़े टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने लगातार दूसरा शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गईं। भारत से पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लेकर मैच पलटा। वहीं दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी। दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं।

साउथ अफ्रीका की आखिरी बैटर का कैच पकड़ने के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर खुशी से झूम उठीं।

लगातार तीसरा ICC फाइनल हारने के बाद साउथ अफ्रीका विमेंस टीम की प्लेयर्स निराश हो गईं।

52 साल पहले शुरू हुआ वर्ल्ड कप, 25 साल बाद नई चैंपियन मिली विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 52 साल पहले 1973 में हुई थी। तब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था। 1978 में इंडिया विमेंस ने डायना एडल्जी की कप्तानी में पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। तब से टीम को पहला टाइटल जीतने में 47 साल लग गए।

2005 में टीम इंडिया पहली बार फाइनल में पहुंची, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई। 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ही सेमीफाइनल हराकर फाइनल में एंट्री की, लेकिन इंग्लैंड ने फाइनल हरा दिया। 2025 में टीम ने फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल हराया, लेकिन इस बार फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीत ही ली।

इंडिया विमेंस सीनियर टीम की यह किसी भी फॉर्मेट में पहली ICC ट्रॉफी रही। टीम एक बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी हार चुकी है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 25 साल बाद नई टीम चैंपियन बनी। 2000 में आखिरी बार न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था। इनके अलावा 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लैंड ही चैंपियन बनी।

फाइनल जीतने के बाद सेलिब्रेशन करतीं इंडिया विमेंस की प्लेयर्स।

उन खिलाड़ियों ने टीम की किस्मत बदली, जिनकी किस्मत खराब मान रहे थे

1. जेमिमा रॉड्रिग्ज: ड्रॉप हुईं, सेमीफाइनल में शतक लगाया जेमिमा को शुरुआती मुकाबलों में खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप कर दिया गया था। उसी जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 127 रनों की पारी खेलकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया। जेमिमा ने फाइनल मुकाबले में 24 रन का योगदान दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच में 76 रन भी बनाए थे।

जेमिमा रोड्रिग्ज ने सेमीफाइनल में सेंचुरी लगाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई थी।

2. शेफाली वर्मा: इंजरी रिप्लेसमेंट बनकर आईं, प्लेयर ऑफ द फाइनल बनीं ओपनर शेफाली वर्मा को खराब फॉर्म के कारण एक साल पहले ही वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उन्हें इस बार वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में भी नहीं चुना गया था।

26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत की रेगुलर ओपनर प्रतिका रावल को चोट लग गई। शेफाली को इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया। उसी शेफाली ने फाइनल मुकाबले में 87 रन की पारी खेली, फिर बॉलिंग में 2 अहम विकेट लिए और देश को पहली ट्रॉफी जिता दी। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल का अवॉर्ड भी मिला।

भारत का 15वां ICC खिताब टीम इंडिया ने सीनियर और अंडर-19 लेवल पर 15वां ICC टाइटल जीता। मेंस टीम 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और 3 चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है। वहीं अंडर-19 लेवल पर मेंस टीम ने 5 और विमेंस टीम ने 2 वर्ल्ड कप जीते। अब विमेंस सीनियर टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के रूप में अपना पहला ICC टाइटल जीता और भारत को 15वीं ICC ट्रॉफी दिला दी। भारत अब बस ऑस्ट्रेलिया से पीछे हैं, जिन्होंने 27 ICC टाइटल जीते हैं।

अच्छी शुरुआत के बावजूद 300 नहीं बना सका भारत DY पाटील स्टेडियम में रविवार को साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने सेंचुरी पार्टनरशिप की और भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली ने फिर जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ 62 रन की पार्टनरशिप की।

शेफाली 87 और जेमिमा 24 रन बनाकर आउट हो गईं। 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा के साथ 52 रन की पार्टनरशिप कर ली। हरमन 20 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद अमनजोत कौर भी 12 रन ही बना सकीं।

दीप्ति और ऋचा ने मजबूत स्कोर तक पहुंचाया 245 रन तक भारत ने 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से दीप्ति ने फिफ्टी लगा दी, उनके सामने ऋचा घोष ने तेजी से 24 गेंद पर 34 रन बनाए और टीम को 300 के करीब पहुंचा दिया। दीप्ति 58 रन बनाकर आउट हुईं और भारत को 298 रन तक पहुंचा दिया।

साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए। नोन्कुलुलेको मलाबा, नदिन डी क्लर्क और क्लो ट्रायोन को 1-1 विकेट मिला। मारिजान कैप और सुने लुस कोई विकेट नहीं ले सकीं।

अमनजोत के डायरेक्ट हिट ने भारत को पहला विकेट दिलाया 299 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका से ताजमिन ब्रिट्ज और कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। 10वें ओवर में ब्रिट्ज तेजी से 1 रन लेना चाहती थीं, तभी अमनजोत कौर ने डायरेक्ट हिट मारा और ब्रिट्ज को पवेलियन भेज दिया। नंबर-3 पर उतरीं अनेके बॉश खाता भी नहीं खोल सकीं।

सुने लुस ने फिर वोल्वार्ट के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों टीम को टारगेट के करीब ले जा रही थीं, तभी कप्तान हरमन ने पार्ट टाइम स्पिनर शेफाली वर्मा को गेंदबाजी दे दी। शेफाली ने अपने पहले ओवर में सुने लुस और दूसरे ओवर में मारिजान कैप को पवेलियन भेज दिया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 148 रन पर 4 विकेट हो गया।

अमनजोत कौर ने डायरेक्ट हिट से भारत को पहला विकेट दिलाया।
अमनजोत कौर ने डायरेक्ट हिट से भारत को पहला विकेट दिलाया।
वोल्वार्ट ने शतक लगाया, लेकिन दीप्ति ने छीना मैच कप्तान वोल्वार्ट एक एंड पर टिक गईं। उन्होंने पहले सिनालो जाफ्ता के साथ 25 और अनेरे डेरेकसन के साथ 61 रन की पार्टनरशिप कर टीम को टारगेट के करीब पहुंचा दिया। आखिरी 10 ओवर में 87 रन चाहिए थे। तभी पारी के 42वें ओवर में दीप्ति शर्मा बॉलिंग करने आईं।

दीप्ति ने पहली गेंद वोल्वार्ट के खिलाफ गुड लेंथ पर फेंकी। वोल्वार्ट छक्का लगाने गईं, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। डीप मिड विकेट पोजिशन पर अमनजोत दौड़ते हुए आईं और 3 बार की कोशिश में बेहतरीन कैच पकड़ लिया। वोल्वार्ट 101 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति ने इसी ओवर में क्लो ट्रायोन को भी पवेलियन भेज दिया।

46वें ओवर में दीप्ति ने ही नदिन डी क्लर्क को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया और भारत को जीत दिला दी। दीप्ति ने 5 विकेट लेकर फाइनल खत्म किया। साउथ अफ्रीका से डेरेकसन सेकेंड टॉप स्कोरर रहीं, उन्होंने 35 रन बनाए

मैच डिटेल्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए

शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच, दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

बैटिंग में 87 रन और गेंदबाजी मे 2 अहम विकेट लेने वाली शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वहीं फाइनल में फिफ्टी लगाने के बाद 5 विकेट लेने वालीं दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गई

बन गए वर्ल्ड चैंपियन
46वें ओवर की तीसरी बॉल दीप्ति शर्मा ने फुल टॉस फेंकी। नदिन डी क्लर्क शॉट खेलने गईं, लेकिन कवर्स पोजिशन पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच हो गईं। क्लर्क के विकेट के साथ साउथ अफ्रीका 246 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया।

कैच लेने के बाद साथी प्लेयर्स के साथ खुशी मनातीं कप्तान हरमनप्रीत कौर

*रन आउट हुईं खाका*
45वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 9वां विकेट गंवा दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेने की कोशिश में आयाबोंगा खाका रन आउट हो गईं। हालांकि, ओवर से 14 रन बन गए

दीप्ति ने एक ओवर में पलटा मैच
लौरा वोल्वार्ट शतक लगाने के ठीक बाद आउट हो गईं।

दीप्ति शर्मा ने 42वें ओवर में फाइनल को भारत की झोली में डाल दिया। उन्होंने पहली गेंद पर शतक लगा चुकीं कप्तान लौरा वोल्वार्ट को कैच कराया वोल्वार्ट 101 रन बनाकर आउट हुईं, अमनजोत कौर ने 3 बार में उनका कैच पकड़ा। दीप्ति ने फिर ओवर की चौथी गेंद पर क्लो ट्रायोन को भी LBW कर दिया

कप्तान वोल्वार्ट की लगातार दूसरी सेंचुरी
लौरा वोल्वार्ट विमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में सेंचुरी लगाने वालीं दूसरी कप्तान बनीं।

40वें ओवर में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शतक लगा दिया। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया और अपनी लगातार दूसरी सेंचुरी पूरी कर ली। वोल्वार्ट ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 169 रन बनाए थे

दीप्ति ने डेरेकसन को बोल्ड किया
40वें ओवर में भारत को छठा विकेट मिला। दीप्ति शर्मा ने ओवर की आखिरी गेंद पर अनेरे डेरेकसन को बोल्ड कर दिया। डेरेकसन ने 37 गेंद पर 35 रन बनाए। उन्होंने लौरा वोल्वार्ट के साथ 61 रन की पार्टनरशिप की

साउथ अफ्रीका के 200 रन पूरे
39वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 200 रन पूरे कर लिए। ओवर की पांचवीं गेंद शेफाली वर्मा ने गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप की ओर फेंकी। वोल्वार्ट ने कवर्स की दिशा में चौका लगाया और टीम की डबल सेंचुरी पूरी करा दी

डेरेकसन-वोल्वार्ट ने फिफ्टी पार्टनरशिप की
38वें ओवर में अनेरे डेरेकसन और लौरा वोल्वार्ट ने छठे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। दीप्ति शर्मा के खिलाफ ओवर की आखिरी गेंद पर डेरेकसन ने सिंगल लिया और वोल्वार्ट के साथ हाफ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली

दीप्ति ने कैच छोड़ा
अनेरे डेरेकसन को 24 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला।

36वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने अनेरे डेरेकसन का कैच छोड़ दिया। ओवर की तीसरी बॉल रेणुका सिंह ने गुड लेंथ पर फेंकी। डेरेकसन ने लेग साइड की ओर शॉट खेला, गेंद शॉर्ट मिड-विकेट पर खड़ी दीप्ति के पास गई, लेकिन वे कैच नहीं पकड़ सकी

राधा ने एक गेंद पर 13 रन दिए
अनेरे डेरेकसन ने राधा यादव के खिलाफ 32वें ओवर में 2 छक्के लगाए

32वें ओवर में राधा यादव ने एक लीगल गेंद पर 13 रन खर्च कर दिए। ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने हाई फुल टॉस फेंकी, अनेरे डेरेकसन ने इस पर छक्का लगा दिया। अंपायर ने इसे नो-बॉल दिया। डेरेकसन ने फ्री हिट पर भी छक्का लगा दिया

साउथ अफ्रीका के 150 रन पूरे
लौरा वोल्वार्ट ओपनिंग से टिकी रहीं और टीम को 150 के पार पहुंचाया।
लौरा वोल्वार्ट ओपनिंग से टिकी रहीं और टीम को 150 के पार पहुंचाया।
30वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने पांचवां विकेट गंवाया। इसी के साथ टीम ने इस ओवर में 150 रन भी पूरे कर लिए

दीप्ति ने पांचवां विकेट दिलाया
दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर बन गईं।

30वें ओवर में भारत को पांचवां विकेट मिला। ओवर की तीसरी बॉल दीप्ति शर्मा ने फुलर लेंथ फेंकी। सिनालो जाफ्ता बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन शॉर्ट मिड विकेट पर राधा यादव के हाथों कैच हो गईं। जाफ्ता ने 29 गेंद पर 16 रन बनाए

शेफाली को दूसरा विकेट
शेफाली वर्मा ने 2 ओवर में 2 विकेट झटक लिए।

23वें ओवर में शेफाली वर्मा ने अपना दूसरा विकेट भी ले लिया। उन्होंने ओवर की पहली गेंद लेग स्टंप पर ऑफ स्पिन फेंकी। मारिजान कैप डिफेंड करने गईं, लेकिन कॉट बिहाइंड हो गईं। वे 5 गेंद पर 4 रन ही बना सकीं

शेफाली ने फिफ्टी पार्टनरशिप तोड़ी
सुने लुस 25 रन बनाकर आउट हुईं

21वें ओवर में भारत को तीसरा विकेट मिला। पार्ट टाइम स्पिनर शेफाली वर्मा बॉलिंग करने आईं, उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी। सुने लुस ने सामने की ओर शॉट खेला, लेकिन शेफाली को ही कैच दे दिया। लुस ने 25 रन बनाए, उन्होंने कप्तान वोल्वार्ट के साथ 52 रन की पार्टनरशिप की

शेफाली वर्मा ने अपनी ही बॉलिंग पर सुने लुस का कैच पकड़ा

साउथ अफ्रीका की सेंचुरी पूरी
18वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 100 रन पूरे कर लिए। श्री चरणी के खिलाफ ओवर की आखिरी गेंद पर लौरा वोल्वार्ट ने चौका लगाया और टीम की सेंचुरी पूरी करा दी

कप्तान वोल्वार्ट की फिफ्टी
लौरा वोल्वार्ट ने सेमीफाइनल में शतक लगाया था।

17वें ओवर में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने फिफ्टी लगा दी। उन्होंने राधा यादव के खिलाफ लॉन्ग ऑन की दिशा में चौका लगाया और अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली

15 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 78 रन बनाए
299 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका विमेंस ने 15 ओवर के बाद 78 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान लौरा वोल्वार्ट और सुने लुस पिच पर मौजूद रहीं

अनेके बॉश खाता खोले बगैर आउट
विकेट की खुशी मनातीं भारत की प्लेयर्स।
विकेट की खुशी मनातीं भारत की प्लेयर्स।
12वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया। ओवर की पांचवीं बॉल श्री चरणी ने गुड लेंथ पर लेग स्टंप की ओर फेंकी। गेंद अनेके बॉश के पैड्स पर लगी, भारत ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। बॉश को खाता खोले बगैर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने LBW के खिलाफ रिव्यू भी नहीं लिय

ताजमिन ब्रिट्ज रन आउट
ताजमिन ब्रिट्ज ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया।

10वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने पहला विकेट गंवा दिया। ओवर की तीसरी बॉल रेणुका सिंह ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। ताजमिन ब्रिट्ज ने मिड विकेट की ओर बॉल को पुश किया और सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़ीं। अमनजोत कौर तेजी से दौड़कर आईं और डायरेक्ट हिट मार दिया। ताजमिन को 23 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

अमनजोत के डायरेक्ट हिट ने ताजमिन ब्रिट्ज को पवेलियन भेजा।
अमनजोत के डायरेक्ट हिट ने ताजमिन ब्रिट्ज को पवेलियन भेजा

ओपनर्स ने फिफ्टी पार्टनरशिप की
लौरा वोल्वार्ट सेमीफाइनल में शतक लगा चुकी हैं

9वें ओवर में साउथ अफ्रीका की ओपनर्स ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। ओवर की चौथी बॉल ताजमिन ब्रिट्ज ने दीप्ति शर्मा के खिलाफ चौका लगाया और टीम की हाफ सेंचुरी पूरी करा दी

3 ओवर में 26 रन बने
साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 5 ओवर में संभलकर बैटिंग की और 18 रन बनाए। यहां से टीम ने रन रेट बढ़ाया और अगले 3 ओवर में 26 रन बना दिए। 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 44 रन हो गया

भारत ने रिव्यू गंवाया
ताजमिन ब्रिट्ज 5 रन के स्कोर पर LBW होने से बच गईं

तीसरे ओवर में भारत ने अपना पहला रिव्यू गंवा दिया। ओवर की तीसरी बॉल रेणुका सिंह ने गुड लेंथ पर इनस्विंगर फेंकी। गेंद ताजमिन ब्रिट्ज के पैड्स पर लगी। भारत ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया

भारत ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि गेंद लेग स्टंप को मिस करते हुए जा रही थी। इस कारण ब्रिट्ज नॉटआउट रहीं और भारत ने अपना रिव्यू भी गंवा दिया

साउथ अफ्रीका का रन चेज शुरू
साउथ अफ्रीका ने 299 रन के टारगेट का पीछा करना शुरू कर दिया है। टीम से कप्तान लौरा वोल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्ज ओपनिंग करने उतरीं। भारत से रेणुका सिंह ने पहला ओवर फेंका और 1 ही रन दिया

ऋचा घोष सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालीं प्लेयर
ऋचा घोष ने 2 छक्के और 3 चौके लगाकर फाइनल में 34 रन बनाए

भारत की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने फाइनल में 2 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके नाम टूर्नामेंट में 12 सिक्स हो गए। उन्होंने एक विमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 2013 और साउथ अफ्रीका की लिजेल ली 2017 में 12-12 सिक्स लगा चुकी हैं। साउथ अफ्रीका की ही नदिन डी क्लर्क आज 3 छक्के लगाकर ऋचा के रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं

*विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल का दूसरा हाईएस्ट स्कोर*
टीम इंडिया ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 298 रन बना दिए। यह विमेंस वर्ल्ड कप इतिहास में फाइनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 356 रन बना चुकी है। तब दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 285 रन बनाए थे, जो तीसरा बेस्ट स्कोर है। यह वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का बेस्ट स्कोर भी रहा

*भारत ने 298 रन बनाए*
दीप्ति शर्मा विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में फिफ्टी लगाने वालीं भारत की चौथी ही प्लेयर बनीं

पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पारी 298 रन पर खत्म की। टीम से टॉप-7 में 6 बैटर्स ने 20 प्लस रन बनाए। शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना 45, कप्तान हरमनप्रीत कौर 20, ऋचा घोष 34 और जेमिमा रोड्रिग्ज 24 रन बनाकर आउट हुईं। राधा यादव 3 रन बनाकर नॉटआउट रहीं

ऋचा घोष 34 रन बनाकर आउट
ऋचा घोष ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
ऋचा घोष ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
49वें ओवर में भारत ने छठा विकेट गंवा दिया। ओवरी की आखिरी बॉल आयाबोंगा खाका ने लेग स्टंप की ओर फेंकी। ऋचा ने फ्लिक किया, लेकिन कैच हो गईं। उन्होंने 24 गेंद पर 34 रन बनाए

दीप्ति ने फिफ्टी लगाई
दीप्ति शर्मा 30वें ओवर में बैटिंग करने आई थीं, वे आखिर तक एक एंड पर टिकी रहीं

48वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने फिफ्टी लगा दी। उन्होंने मारिजान कैप के खिलाफ सिंगल लिया और 53 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली

भारत के 250 रन पूरे
44वें ओवर में भारत ने 250 रन पूरे कर लिए। ऋचा घोष ने नदिन डी क्लर्क के खिलाफ ओवर की आखिरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में छक्का लगाया और टीम को इस स्कोर के पार पहुंचा दिया

अमनजोत कौर आउट
विकेट की खुशी मनातीं साउथ अफ्रीका की प्लेयर्स

भारत ने 44वें ओवर में पांचवां विकेट गंवा दिया। ओवर की पहली बॉल नदिन डी क्लर्क ने गुड लेंथ पर फेंकी। अमनजोत कौर सिंगल लेने गईं, लेकिन डी क्लर्क को ही कैच दे बैठीं। अमनजोत ने 12 रन बनाए

नदिन डी क्लर्क ने अमनजोत कौर के रूप में फाइनल में अपना पहला विकेट लिया

साउथ अफ्रीका ने रिव्यू गंवाया
43वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने दीप्ति शर्मा के खिलाफ रिव्यू गंवा दिया। ओवर की आखिरी बॉल नोन्कुलुलेको मलाबा ने गुड लेंथ पर फेंकी। गेंद दीप्ति की कोहनी पर लगी, साउथ अफ्रीका ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया। अफ्रीका ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि गेंद का इम्पैक्ट ऑफ स्टंप से बाहर था, इसलिए दीप्ति नॉटआउट ही रहीं

*40 ओवर में भारत ने 4 विकेट गंवाए*
40 ओवर खत्म होने के बाद भारत ने 4 विकेट खोकर 229 रन बना लिए। दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर पिच पर मौजूद रहीं। हरमनप्रीत कौर 20, जेमिमा रोड्रिग्ज 24, स्मृति मंधाना 45 और शेफाली वर्मा 87 रन बनाकर आउट हुईं

कप्तान हरमनप्रीत कौर बोल्ड
हरमनप्रीत कौर ICC विमेंस वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट में पहली बार फिफ्टी नहीं लगा सकीं। उनके नाम 1 शतक और 2 फिफ्टी हैं।
हरमनप्रीत कौर ICC विमेंस वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट में पहली बार फिफ्टी नहीं लगा सकीं। उनके नाम 1 शतक और 2 फिफ्टी हैं।
39वें ओवर में भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट गंवा दिया। ओवर की आखिरी बॉल नोन्कुलुलेको मलाबा ने गुड लेंथ पर धीमी गति से फेंकी। हरमनप्रीत कट शॉट खेलने गईं, लेकिन बोल्ड हो गईं। उन्होंने 20 रन बनाए और दीप्ति के साथ 52 रन की पार्टनरशिप की

हरमनप्रीत कौर कट शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हुईं

DRS में बचीं दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा ने एक एंड से भारत की पारी को संभाले रखा है

37वें ओवर की पहली बॉल नदिन डी क्लर्क ने गुड लेंथ पर फेंकी। गेंद दीप्ति के पैड्स पर लगी। साउथ अफ्रीका ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। दीप्ति ने कप्तान हरमन से चर्चा करने के बाद रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और दीप्ति नॉटआउट रहीं

भारत के 200 रन पूरे
हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर भारत को 200 रन के पार पहुंचाया

35वें ओवर में भारत ने डबल सेंचुरी पूरी कर ली। दीप्ति शर्मा ने नदीन डी क्लर्क के खिलाफ सिंगल लिया और टीम के 200 रन पूरे करा दिए

दीप्ति ने छक्का लगाया
भारत से नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरीं दीप्ति शर्मा ने 33वें ओवर में मिड विकेट की दिशा में छक्का लगा दिया। मारिजान कैप ने गुड लेंथ पर गेंद फेंकी, दीप्ति ने पूरी ताकत से शॉट खेला और गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। कैप के इस ओवर से टीम ने 10 रन बटोरे

जेमिमा कैच आउट
जेमिमा रोड्रिग्ज पिछले 3 मुकाबलों में पहली बार आउट हुईं।

30वें ओवर में भारत ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया। ओवर की चौथी बॉल आयाबोंगा खाका ने ऑफ स्टंप की ओर गुड लेंथ पर फेंकी। जेमिमा रोड्रिग्ज ने कवर ड्राइव खेला, लेकिन कवर्स पोजिशन पर लौरा वोल्वार्ट के हाथों कैच हो गईं। जेमिमा ने 24 रन बनाए

शेफाली 87 रन बनाकर पवेलियन लौटीं

28वें ओवर में भारत ने दूसरा विकेट गंवाया। ओवर की पांचवीं बॉल आयाबोंगा खाका ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। शेफाली वर्मा मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगाने गईं, लेकिन मिड ऑफ पोजिशन पर ही सुने लुस के हाथों कैच हो गईं। उन्होंने 87 रन बनाए, यह उनका बेस्ट वनडे स्कोर रहा। शेफाली ने मंधाना के साथ 104 और जेमिमा के साथ 62 रन की पार्टनरशिप की

भारत के 150 रन पूरे
25वें ओवर में भारत ने 150 रन पूरे कर लिए। ओवर की पांचवीं गेंद सुने लुस ने गुड लेंथ पर फेंकी। शेफाली ने आगे निकलकर सामने की दिशा में छक्का लगा दिया, इसी के साथ टीम के 150 रन पूरे हो गए

शेफाली को खिंचाव महसूस हुआ, खेल रुका
शेफाली वर्मा ने वनडे में अपना बेस्ट स्कोर बना लिया

25वें ओवर में बैटिंग के दौरान भारत की शेफाली वर्मा को मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ। जिस कारण खेल को रोका गया। फिजियो टीम से चेक कराने के कुछ देर बाद शेफाली ने बैटिंग जारी रखी

ऑस्ट्रेलिया में मेंस टीम देख रही मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया में भारत की मेंस टीम ने रविवार को तीसरे टी-20 में होम टीम को 5 विकेट से हरा दिया। मुकाबला खत्म होने के बाद भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ इंडिया विमेंस का मैच देखते नजर आया

विमेंस टीम इंडिया का मैच देखते भारतीय टीम के प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ

शेफाली को जीवनदान मिला
21वें ओवर में भारत की ओपनर शेफाली वर्मा को जीवनदान मिल गया ओवर की पहली बॉल सुने लुस ने गुड लेंथ पर फेंकी शेफाली बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गईं डीप मिड विकेट पोजिशन पर अनेके बॉश ने कैच लिया।

RNI:- MPBIL/25/A1465
Devashish Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor
Indian Council of press,Nagpur
Journalist
All India Media Association
Nagpur District President
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

7
26 views