logo

*श्यामपुरा में मीणा समाज की बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी का किया विस्तार*

भीलवाड़ा....(सोराज सिंह चौहान)
*मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिजोलिया ब्लॉक के खेराड़ क्षेत्र के मीणा समाज की बैठक 2 नवंबर 2025 को श्यामपुरा में "खेराड मीणा समाज समिति" के तत्वाधान में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्व सहमति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिस के तहत अध्यक्ष पद पर पूर्व सरपंच शंकर लाल मीणा को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार रणजीत मीणा को उपाध्यक्ष, रूपचंद मीणा को कोषाध्यक्ष, एवं नेगराज मीणा को सचिव पद पर मनोनित किया गया। सभी पदाधिकारी को सामाजिक हित में एवं समाज मैं व्याप्त को कुरितियों को खत्म कर समाज सुधार हेतु काम करने की दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान समाज के कई वरिष्ठ जन्म मौजूद रहे।*

44
2328 views