logo

कोटा में संत कंवरराम शहीदी पर्व पर भक्ति और श्रद्धा का संगम — गुमानपुरा धर्मशाला में हुआ भव्य आयोजन

कोटा। संत कंवर राम धर्मशाला समिति, गुमानपुरा की ओर से संत कंवरराम जी का शहीदी पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया।
समिति अध्यक्ष गिरधारीलाल पंजवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत संत कंवरराम जी के अभिषेक और पूजा-अर्चना के साथ हुई। उन्हें नए वस्त्र पहनाकर, माल्यार्पण और मंत्रोच्चार के बीच आरती की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट चेयरमैन राजेश बिरला, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी महेश आहुजा और वरिष्ठ जन कल्याण समिति के संरक्षक शंकर असकंदानी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आयोजित सत्संग में आनंदपुर के संत मोहनदास ने संत कंवरराम जी के जीवन, उनके सत्य, अहिंसा और साम्प्रदायिक सौहार्द के संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत कंवरराम का जीवन मानवता, परोपकार और सर्वधर्म समभाव की प्रेरणा देता है।

सचिव दामोदर बनवानी ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर जगदीश पंजवानी, जम्मू गेरा, अर्जुन जयसिंघानी, दीपक कटारिया, कोटू अडवानी, दिव्या शर्मा सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर धारा ने समिति अध्यक्ष गिरधारीलाल पंजवानी से विशेष बातचीत की, जिसमें उन्होंने संत कंवरराम के संदेशों की वर्तमान समाज में प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किए।

26
993 views