logo

राज्योत्सव 2025 । बस्तर में रजत जयंती समारोह का शुभारंभ

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना (Rajyotsav 2025) की रजत जयंती समारोह की शुरुआत बस्तर जिले के जगदलपुर सिटी ग्राउंड में हुई। उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन का शुभारंभ किया। उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने बोले नक्सलवाद का अंत और विकास को प्राथमिकता । तीन दिनों तक यहां लोकोत्सव पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विकासपरक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री साव ने राज्योत्सव स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का भी अवलोकन किया। उन्होंने आमचो बस्तर हाट कियोस्क का उद्घाटन कर कलागुड़ी कैटलॉक का विमोचन किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा और विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ के गठन और राज्य के विकास को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सरकार ने काम किया था, उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अब नए विकास कार्यों को गति दी जा रही है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे बस्तर सहित पूरे राज्य में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।

शुभारंभ कार्यक्रम को बस्तर जिला पंचायत की अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी और जगदलपुर नगर निगम के सभापति ने भी संबोधित कर सभी को राज्योत्सव की बधाई और शुभकामनाएँ दीं। संभागायुक्त डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरीश एस और जिला पंचायत के सीईओ प्रतीक जैन सहित जनप्रतिनिधि, पार्षदगण और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

3
48 views