
किदवई नगर में विधानसभा में होगी सांसद विधायक खेल स्पर्धा
किदवई नगर विधान सभा में होगी सांसद/विधायक खेल स्पर्धा
6 से 8 नवम्बर तक होगा आयोजन…. 5 नवम्बर शाम 5 बजे तक कराएं पंजीकरण
कानपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा किदवई नगर विधान सभा क्षेत्र में सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 06 से 08 नवम्बर तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का युवा साथी पोर्टल www.yuvasaathi.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 05 नवम्बर सायं 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है।
इस स्पर्धा में युवा साथी पोर्टल पर उपलब्ध सभी खेल विधाएं जिनमे कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स शामिल होंगी। प्रतियोगिताएं पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में कराई जाएंगी। प्रत्येक खेल विधा में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों श्रेणियों में प्रतिभाग किया जा सकेगा।
विधान सभा स्तर पर विजयी खिलाड़ी आगे चलकर सांसद खेल स्पर्धा में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास करना और उन्हें बड़े मंच तक पहुँचाने का अवसर प्रदान करना है।
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेते समय आधार कार्ड अथवा जन्मतिथि प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक खिलाड़ी अपने संबंधित विधान सभा क्षेत्र में समय रहते पंजीकरण अवश्य करा लें।