logo

सांचौर से बागोड़ा की और जाने वाली भारत माला खुलने से ड्राइवरो मिली राहत

बागोड़ा से सांचौर तक भारतमाला मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन आज से शुरू

गुजरात बॉर्डर से लगाकर बागोड़ा तक भारतमाला मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को आज से नियमित रूप से सुचारू कर दिया गया है। बागोड़ा से अमृतसर दिशा तक पहले से ही भारी वाहनों की आवाजाही चालू थी, लेकिन बागोड़ा से सांचौर तक पिछले कई महीनों से यह मार्ग बंद था। अब इस मार्ग के खुलने से परिवहन कारोबारियों व ट्रक चालकों को बड़ी राहत मिली है।

8
482 views