राजस्थान वक्फ बोर्ड जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष खानु खान बुढ़वाली के द्वारा जिला वक्फ कमेटी झालावाड़ के द्वारा गुंडागर्दी करते हुए
राजस्थान वक्फ बोर्ड जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष खानु खान बुढ़वाली के द्वारा जिला वक्फ कमेटी झालावाड़ के द्वारा गुंडागर्दी करते हुए एक गरीब फकीर शाह समाज की जमीन को षड्यंत्र रचकर खाते की जमीन होते हुए भी भू माफियाओं के द्वारा तहसील पिड़ावा की जिला वक्फ कमेटी के लोगों ने गुंडागर्दी करते हुए बलपूर्वक जमीन को हड़पने का षड्यंत्र करके गरीब परिवार को जमीन से बेदखल कर दिया जो एक फकीर शाह समाज से आता है और उसकी यह पुस्तेनी जमीन है जो राजस्व रिकॉड में दर्ज होते हुए भी का जमीन को भूमाफियाओं ने छीन ली है प्रार्थी मुमताज शाह वलद शकूर शाह ग्राम कोटडी तहसील पिड़ावा जिला झालावाड़