logo

पत्रकार प्रेस ऑफ इंडिया जिला वाराणसी की मीटिंग श्री भोलानाथ अतिथि भवन में संपन्न हुआ।


नवंबर 02/11/2025

वाराणसी दिनांक 2 नवंबर 2025 दिन रविवार को पत्रकार प्रेस ऑफ इंडिया जिला वाराणसी कार्यकारिणी का स्नेह मिलन समारोह श्री भोलानाथ अतिथि भवन बेनिया बाग वाराणसी में संपन्न हुआ इस समारोह में जिला वाराणसी के जिला अध्यक्ष अमित चौधरी जी के नेतृत्व में वाराणसी टीम के पदाधिकारीयो का एक बैठक और परिचय कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेश सचिव विवेक सिन्हा जी और मंडल अध्यक्ष गौतम यादव जी के अध्यक्षता में नवनियुक्त और पुराने पदाधिकारीयो से एक दूसरे से वार्ता की गई और मंडल अध्यक्ष जी ने संगठन के उद्देश्य के बारे में सभी को विस्तार से बताया और सभी को संगठन के प्रति जागरूक किया जिसमें कि हमारा संगठन समाज के हित में और पीड़ित की किसी समस्या का समाधान कर सके और इस कार्यक्रम में महिला विंग भी शामिल हुई सम्मिलित पदाधिकारी गण
विवेक सिनहा जी गौतम यादव जी अमित चौधरी राजेश कुमार सोनकर, संजय कुमार सोनकर, रामेश्वर पांडे, नंदलाल सिंह चौहान, मनोज यादव, रितेश सोनकर, जितेंद्र कनौजिया, विजय शंकर गुप्ता, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अमित यादव, विकास सोनकर, अमित कुमार रावत, अजय कुमार, योगेंद्र यादव, और महिला विंग से नेहा चौरसिया सम्मिलित रही।

रिपोर्ट - विवेक सिनहा
जिला - वाराणसी
राज्य - उत्तर प्रदेश

4
135 views