
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का बिहार दौरा
प्रेस नोट
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का बिहार दौरा
पटना, 02 नवंबर 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने आज पटना पहुँचकर बिहार में व्यापक जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की तथा प्रथम दिवस में पार्टी प्रत्याशी श्री अमित कुमार सिंह कुशवाह के समर्थन में मतदाताओं से संवाद किया।
राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि श्री अमित कुमार सिंह कुशवाह युवा प्रत्याशी हैं इनका पूरा परिवार सदैव जनहित में अग्रसर रहा हैं इसे क्षेत्र की जनता बहुत अच्छी तरह जानती है । विधायक बनने के उपरांत वे पिपरा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।”
जनसंपर्क अभियान में बिहार प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव श्री सच्चिदानन्द सिंह, प्रदेश संयोजक श्री सूर्यकांत सिंह, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के सचिव श्री विशाल सिंह, बिहार प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी,अमित प्रजापति एवं बड़ी संख्या में पिपरा के कार्यकर्ता ने मतदाताओं से पार्टी उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
आज भोपाल से पटना पहुँचने पर बिहार प्रदेश के महामंत्री श्री अतुल्य गुंजन सहित पदाधिकारियों ने जयप्रकाश नारायण इन्टरनेशनल एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत किया उसके उपरांत प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद पिपरा विधानसभा से छः दिवसीय चुनाव प्रचार के लिये निकल पड़े ।
जारीकर्ता
मीडिया प्रभारी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी — बिहार