logo

"रविवारीय छठ" ऊर्फ छोटका पर्व संपन्न, शामिल हुए अल्पसंख्यक महाकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

बरही : लोक आस्था के तीन दिवसीय महापर्व "रविवारीय/एतवारी छठ" हर्षोल्लास संपन्न हुआ. शुक्रवार को नहाए-खाए, शनिवार को खरना से प्रारंभ हुए इस महापर्व का अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पण के साथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हर्षोल्लास संपन्न हुआ. ज्ञात हो कि यहां के अधिकतर क्षेत्रों में चार दिवसीय महापर्व छठ की समाप्ति के ठीक आने वाले रविवार को अर्घ्य देने की परंपरा है. इसे छोटका पर्व या इतवारी छठ के नाम से जाना जाता है. जो तीन दिन तक महापर्व छठ की भांति मनाया जाता है. इस पर्व में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा नहीं है, संध्या अर्घ्य के बाद हीं व्रतियाँ पारण कर व्रत की समाप्ति करती है.
इस अवसर पर अल्पसंख्यक महाकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष मो कयूम अंसारी गुड़ियों छठ घाट पर पहुंचकर अर्घ्य दान में शामिल हुए और व्रतियों सहित श्रद्धालुओं का मनोबल बढ़ाया. लोगों को महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी. मौके पर उनके साथ विजैया के पूर्व मुखिया दशरथ यादव, रोहित यादव, सहदेव शर्मा सुनील यादव, अनिल कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, सुशील यादव, बैजनाथ यादव, विजय यादव, प्रकाश यादव, संजय यादव, नान्हु यादव आदि कई लोग मौजूद थे.

12
680 views