logo

समाजिक जागरूकता के तहत हरसिंहपुर में हुई मीटिंग।।


कुठौंद-(जालौन)-आज दिन रविवार को जनपद जालौन अंतर्गत कुठौंद ब्लॉक के ग्राम हरसिंहपुर में सामाजिक जागरूकता को लेकर भीम आर्मी के माध्यम से एक मीटिंग की गई जिसकी अध्यक्षता राघवेंद्र सिंह सहसंयोजक पण्डितपुर ने की और अतिथि के तौर पर पहुँचे पूर्व जिला अध्यक्ष भीम आर्मी रविकांत सिंह गेंदोली व जय हिंद सिकरी पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा आसपा मौजूद रहे मंच का संचालन दीपेश आजाद द्वारा किया गया वहीं वक्ताओं ने बताया कि आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी की लोकप्रिय को देखकर विरोधी पार्टियां कई प्रकार के षणयंत्र कर रहे हैं लेकिन हम लोगों को उनके षड्यंत्र में न फंसकर पार्टी को मजबूत करना है और आगामी जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी को मजबूत करके ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जिताना है वहीं आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में भाई चंद्रशेखर को मुख्यमंत्री बनाना है मौके पर जागेश्वर बाथम जिला महा सचिव, शिव बालक नगर अध्यक्ष चंद्रभान जाटव बांट अध्यक्ष कल गौतम कार्यालय प्रभारी राजेश दोहरे शाहिद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।।

0
35 views