logo

अधिकारी के मार्गदर्शन मे अवैध मदिरा के संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम

*-:अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिनांक 01-11-2025 को की गई कार्यवाही :-*
कलेक्टर महोदया के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन मे अवैध मदिरा के संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम एवं शहपुरा मड़ई/मेला के दौरान अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु दिनांक 01-11-2025 को आबकारी उपनिरीक्षकों के द्वारा मय स्टाफ के वृत्त डिंडौरी एवं शहपुरा के विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर तलाशी की कार्यवाही की गई जिसमे *वृत्त डिंडौरी मे* (1) अंचिंत पारस पिता प्रकाश दास मनोज शर्मा निवासी वार्ड न 3 डिंडौरी के कब्जे से विदेशी मदिरा 5 पाव जीनियस व्हिस्की देशी मदिरा 10 पाव प्लेन (2) अशोक पिता राम प्रसाद निवासी डिंडौरी के कब्जे से देशी मदिरा 12 पाव प्लेन मदिरा (3) लक्ष्मन बर्मन पिता गोविंद निवासी ग्राम वार्ड न 3 डिंडौरी के कब्जे से विदेशी मदिरा 04 पाव जीनियस रम देशी मदिरा 07 पाव प्लेन *एवं वृत्त शहपुरा मे* (4) रोशनी बाई पति सतीश निवासी वार्ड न 6 शहपुरा के कब्जे से 07 लीटर हाथ भट्टी शराब शराब बरामद की गई है | उपरोक्त सभी अपराधियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 (संसोधित 2000) की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है |
उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक श्री सम्हर सिंह धुर्वे, श्री प्रह्लाद सिंह चौहान आबकारी आरक्षक छिद्दी लाल झारिया, रामभरोस ठाकुर, गेंदलाल बरकड़े, करिश्मा सलामे, मनीष उईके व नगर सैनिक तोक सिंह मरावी, कोता बाई तथा अन्य आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे |
अवैध शराब की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है

45
3915 views