logo

वार्ड 45 का पार्षद कुंभकर्ण की नींद में सोया हुआ है, जनता परेशान

शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा समाधान, नगर निगम मौन




वार्ड 45 का पार्षद कुंभकर्ण की नींद में सोया हुआ है, जनता परेशान



मथुरा। कृष्णा पुरम कॉलोनी की जर्जर सड़कों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। इलाके में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासीयों का कहना है कि उन्होंने कई बार पार्षद को शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कॉलोनी के मुख्य मार्ग से लेकर आंतरिक गलियों तक सड़कें टूटी पड़ी हैं और गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। बरसात में ये गड्डे पानी से भर जाते हैं लोगों ने बताया कि इन गड्डों की वजह से दोपहिया वाहन चालकों को रोजाना जान जोखिम में डालकर चलना पड़ता है।
कुछ दिनों पहले एक स्कूटी सवार बुजर्ग गड्ढे में फिसलकर गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। ऐसे हादसे अब आम हो गए हैं। मथुरा वृंदावन नगर निगम निर्माण विभाग को सड़क पर बने सभी गड्डों की मरम्मत करानी चाहिए, ताकि हादसे न हो।
वार्ड 45 के क्षेत्रवासी अपने आप को कोसते हुए नजर आते हैं उनका कहना है की हमारे यहां पर कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है इतना बड़ा वार्ड है उसमें नाही स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जा रही है ना ही नई स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है और ना ही सफाई की कोई व्यवस्था है।
मोहन नगर में निर्माण कार्य चल भी रहा है तो उसमें मानको का पालन नहीं किया जा रहा है नालियों में पीला ईट लगाई जा रही है नालियों को भी ठीक तरीके से नहीं बनाया जा रहा है क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश क्षेत्रीय जनता का कहना है ।
पार्षद गायब है जनता ने पार्षद को काफी समय से नहीं देखा है समस्याएं बढ़ रही हैं केवल यह लोग योगी मोदी के नाम का फायदा उठा रहे हैं अपने साथ-साथ यह लोग पार्टी की छवि धूमल करने में पीछे नहीं है।
कॉलोनी का अंदर जाने का मेन रोड है जिस पर पुराने सीवर के चेंबर खुले पड़े हुए हैं वह किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं।
कॉलोनी में खाली पड़े प्लांट अस्थाई डलाव घर में हो गए हैं तब्दील निगम द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है मालिकों के खिलाफ लोगों का यह भी कहना है की बराबर में वार्ड 36 है उसमें स्ट्रीट लाइट की मरम्मत भी की जा रही है और नई भी लाइट लगाई जा रही है और साफ सफाई की व्यवस्था भी है केवल नगर निगम में एक ऐसा वार्ड है जिसमें कोई कार्य नहीं किया जा रहा है वह वार्ड है 45 सूत्रों द्वारा मालूम हुआ है
सफाई कैसे हो पार्षदो को नगर निगम ने दो-दो सफाई कर्मचारी दे रखे हैं परंतु वह कॉलोनी में दिखते नहीं है
मोहन नगर से रेलवे लाइन की तरफ जो नाला जा रहा है उसकी ऑनलाइन शिकायत के बावजूद भी नाला अभी तक साफ नहीं हुआ है।

18
1133 views