logo

अपना घर आश्रम में सात वर्ष से लापता मानसिक विमंदित अभय को पिता से मिलाया

सोगरिया स्टेशन क्षेत्र से यूसुफ द्वारा तीन माह पूर्व सूचना दी गई कि एक व्यक्ति कुछ दिनों से लावारिस अवस्था में इधर उधर घूम रहा है ।सूचना मिलने पर अपना घर आश्रम की रेस्क्यू टीम में उसे लाकर आश्रय दिया और चिकित्सकों के निर्देशानुसार उसकी चिकित्सा प्रारंभ कर कर दी गई ।लगभग पैंतीस वर्षीय इस लावारिस मानसिक व्यक्ति में अपना नाम शंकर वर्मा बताया लेकिन पता बताने में यह असमर्थ था ।नियमित चिकित्सा के बाद उसने अपने पिता और गांव का नाम बताया तो उसके बताए गए पते पर सूचना भेजकर बात की गई तो मालूम हुआ कि वह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के मदार गांव का रहने वाला है ।
परिजनों से पुष्टि होने पर उसके पिता लक्ष्मण धारी अपने एक रिश्तेदार के साथ कोटा आए और अपने पुत्र से मिलकर बहुत प्रसन्न हुए ।उन्होंने बताया कि उनका पुत्र जो कि मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है सात वर्ष से घर से लापता था और उसका वास्तविक नाम शंकर नहीं अभयराज है । उन्होंने बताया कि सात वर्ष पूर्व उनका पुत्र बिना बताए घर से निकल गया था जिसे ढूंढ़ने के बहुत प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली । अब पूरा परिवार निराश हो गया था लेकिन अपना घर आश्रम द्वारा फ़ोन पर बात होने के बाद पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गई ।

17
12333 views