
पांच दिवस से हड़ताल पर बैठे मजदूरों को सशक्त पत्रकार समिति ने समर्थन दिया।
जन्मोत्सव पर मजदूर यूनियन की जायज मांग का समर्थ कर मेरा जन्मदिन सार्थक हुआ, जायज मांग को सरकार ने मानते हुए पूरा करना चाहिए - उमेश जंगाले, प्रदेश अध्यक्ष
पांच दिवस से हड़ताल पर बैठे मजदूरों को सशक्त पत्रकार समिति ने समर्थन दिया।
रिपोर्टर
भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश
बुरहानपुर। वेतन बढ़ोतरी को लेकर पांच दिवस से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सशक्त पत्रकार समिति ने अपना समर्थन बुरहानपुर मजदूर यूनियन और मजदूरों को दिया है। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने हड़ताल के स्थान पर पहुंचकर मजदूरों को आश्वासन दिया कि वह व उनका संगठन मजदूरो की जायज मांगों के लिए उनके साथ खड़ा है। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज सेवी उमेश जंगाले ने कहा कि 2 नवंबर को उनका जन्मोत्सव है, इस दिन मजदूरों की जायज मांग का समर्थ कर मेरा जन्मदिन सार्थक हुआ, उन्होंने कहा कि मजदूरों की जायज मांग को सरकार ने मानते हुए पूरा करना चाहिए। जिस तरह सरकार लाडली बहनों पर ध्यान दे रही है, उसी तरह सरकार ने लाडले भाईयों पर भी ध्यान देते हुए उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए, क्योंकि इन भाइयों की कमाई से ही घरों का चूल्हा जलता है और बहनों की जरूरत पूरी होती है। वहीं बुरहानपुर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रियांक सिंह ने कहा कि जिले के उद्योगपति मजदूरों का शोषण कर रहे रहे, शासन द्वारा न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया था, जिसमें श्रमिकों चिंता करते हुए बोर्ड द्वारा निर्णय लेते हुए टेक्सटाइल साइजिंग मिल्स, फैक्ट्री, कार्य करने वाले मजदूरों को 25% बढ़ाकर वेतन दिया जाएंगा, परंतु शहर के उद्योग संचालको द्वारा आदेश का पालन नही कर किया जा रहा हैं, जिससे मजदूरों में रोष व्याप्त है। जिसके चलते अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। इस दौरान मजदूरों ने शासन एवं प्रशासन को चेतावनी भी दी है, कि यदि मांगे पूरी नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन के साथ-साथ चक्काजाम भी किया जा सकता है। इस अवसर पर मजदूर यूनियन के सदस्यों ने सशक्त पत्रकार समिति एवं समाजसेवी उमेश जंगाले का को पुष्पमाला पहनाकर जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक नरेश चौकसे, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जाधव, जिला अध्यक्ष विनोद लोंढे, जिला सचिव राहुल इंगले, संतोष चौधरी, तौकीर आलम, सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे।