logo

बारासण में दिनदहाड़े जानलेवा हमला: वृद्ध दंपती को लाठियों व धारदार हथियारों से पीटा, हालत गंभीर


गुड़ामालानी।
उपखंड क्षेत्र के बारासण गांव में शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीण दंपती पर कुछ लोगों ने राह रोककर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में वृद्ध दानाराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल बाड़मेर में चल रहा है। वहीं उनकी पत्नी सीता देवी को भी चोटें आई हैं।

पीड़ित के पुत्र रमेश कुमार मेघवाल निवासी बारासण ने पुलिस में रिपोर्ट देते हुए बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे उसके पिता दानाराम व माता सीता देवी टेक्सी लेकर ग्राम बारामण गए हुए थे। वापस लौटते समय रास्ते में केम्पर (जीजे 18 वीके 4683) व एक बिना नंबर के ट्रैक्टर पर सवार होकर आए सात-आठ हमलावरों ने गाड़ी रोक ली।

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों में रमेश खिलेरी पुत्र पूनमाराम विश्नोई, राजूराम पुत्र कालाराम, कृष्ण पुत्र खेत्ताराम, कालाराम पुत्र चुनाराम, गिरधारीराम पुत्र चुनाराम, निम्बा पुत्र कालाराम सहित अन्य शामिल हैं। आरोपियों के हाथों में लाठियां, गंडासे व धारदार हथियार थे।

पीड़ित पुत्र ने बताया कि रमेश खिलेरी ने उनके पिता के बाएं हाथ पर ताबड़तोड़ वार कर हाथ तोड़ दिया तथा सिर, कमर व पेट पर गंभीर प्रहार किए। बीच-बचाव करने आई उसकी माता को भी पकड़कर धक्का देकर गिरा दिया और लाठियों से मारा।

इस दौरान मौके पर पहुंचे जमनादेवी पत्नी टीकमराम, मेवाराम पुत्र बेहनाराम और मोहन पुत्र बेहनाराम ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा की “रमेश खिलेरी के खिलाफ आज थाने में रिपोर्ट करने का नतीजा भुगतोगे। दानाराम कांग्रेसी आदमी है, इसके परिवार को खत्म कर देंगे… अभी तो पिक्चर शुरू हुई है!”

इसी बीच मौके पर गाड़ी लेकर पहुंचे शिकायतकर्ता रमेश कुमार के वाहन (आरजे 04 यूए 5967) के बोनट व शीशे पर लाठियां मारकर करीब 20 हजार रुपए का नुकसान कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलावरों ने शिकायतकर्ता को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।

घटना के बाद 108 से घायल दानाराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ामालानी लाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बाड़मेर रेफर किया गया। वहीं पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

50
619 views