रामायण की पुस्तक से किया वाचनालय की आधार शीला का विमोचन
रामायण की पुस्तक से किया वाचनालय की आधार शिला का विमोचन
रिपोर्टर - भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश
संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी द्वारा 1 नवंबर 2025 को आयोजित मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुस्तक वाचनालय की आधार शिला विमोचन का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व महापौर अतुल पटेल जी,नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल जी एवं इंद्रसेन जी देशमुख द्वारा सर्व प्रथम रामायण की पुस्तक को खोल कर सार्वजनिक विमोचन किया एवं आधार शिला का विधिवत शुभारंभ किया।संस्था अध्यक्ष विलास गोसावी ने बताया कि अतिशीघ्र वाचनालय अपना मूर्त रूप ले लेगा ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष वीसा लाड महिला मंडल श्रीमती ममता बेन कापड़िया,शेख नजीर साहब,सिंधीपुरा पार्षद अनिल विसपुते जी भी उपस्थित उपस्थित थे।