logo

शासकीय आदिवासी महाविद्यालय बालक छात्रावास किन्हीं में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के मुख्यालय खैरलांजी अंतर्गत ग्राम किन्हीं स्थित शासकीय आदिवासी महाविद्यालय बालक छात्रावास में 1 नवंबर को मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर,महात्मा गांधी एवं मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से किया गया, जिसके साथ ही छात्रावास प्रांगण देशभक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सरोबार हो उठा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद प्रतिनिधि झंकारसिंह कटरे तथा ग्राम सरपंच सुरेंद्र उपवंशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकरलाल पारधी ने की। मंच पर मंडल संयोजक जागेंद्र वासनिक, विशेष अतिथि जितेंद्र दमाहे, सेवानिवृत्त सोहनलाल सोनवाने, रविंद्र माहुले तथा पत्रकार मुकेश घोड़ेश्वर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत पुष्पहार पहनाकर सम्मान अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें प्रदेश की संस्कृति और परंपरा की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। बच्चों के नृत्य, गीत और नाट्य मंचन ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
अतिथि उद्बोधन में वक्ताओं ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और बच्चों को शिक्षा के माध्यम से एक आदर्श नागरिक बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “युवा ही भविष्य का निर्माण करते हैं, अतः उन्हें मेहनत, अनुशासन और सदाचार को जीवन का मूल मंत्र बनाना चाहिए।”
कार्यक्रम का संचालन हेमराज राणा ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि आभार प्रदर्शन छात्रावास अधीक्षक टी.सी. बीसेन ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक दोसेंद्र वासनिक, देवी रूपा देशमुख, टी.सी. बीसेन, हेमराज राणा, छात्र-छात्राएं, समस्त कर्मचारी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश दिवस का यह आयोजन बच्चों में नवऊर्जा, संस्कार और प्रदेश प्रेम का संदेश देकर यादगार बन गया।

150
4685 views