logo

21 दिसंबर 2025 को होगा बिहार-झारखंड स्वाभिमान एकता यात्रा।: सागर तिवारी

बिहार-झारखंड एकता मंच का महत्वपूर्ण बैठक भोजपुरी साहित्य भवन गोलमुरी में आयोजित हुआ जिसमे 21 दिसंबर को बिहार स्वाभिमान यात्रा का आयोजन तय किया गया है जो बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान सभा का आयोजन होगा जिसके बाद बारीडीह गोलचक्कर से एग्रिको सिग्नल तक यात्रा होगा जिसका मुद्दा झारखंड में 15 नवंबर 2000 झारखंड का स्थानीयता घोषित किया जाए और यहाँ रह रहे सभी समाज के लोगो को स्थानीयता दिया जाए ताकि राज्य में चल रहे बाहरी भीतरी माहौल शांत रहे और झारखंड का विकास हो । बैठक में तय हुआ कि 14 नवंबर को पंचकोशी महोत्सव के समापन पर लिट्टी पार्टी का आयोजन होगा और उसी दिन यात्रा के संरक्षण, यात्रा के अध्यक्ष,महिला और युवा अध्यक्ष की भी घोषणा की जाएगी और यात्रा की जिम्मेदारी बाटी जाएगी । बैठक में मुख्य रूप से सागर तिवारी,वरुण कुमार,डॉ विजय शंकर,प्रदीप सिंह,हृतिक चौबे,डॉ श्रवण कुमार,वेद प्रकाश,बीरबल,धर्मबीर महतो,प्रदीप,अजय सिंह,अमित तिवारी,विशाल,राकेश,रामेश्वर,दीपक तिवारी और अन्य उपस्थित थे ।

15
451 views