logo

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला — अब छोटी गलतियों पर नहीं दर्ज होगा मुकदमा, लगेगा सिर्फ 500 रुपये जुर्माना #haryananews #aimanews

हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने जनता को राहत देने और अदालतों का बोझ कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 17 विभागों के 42 अधिनियमों में संशोधन करते हुए 154 प्रकार की छोटी गलतियों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है। अब जैसे सड़क किनारे पशु बांधना, सार्वजनिक स्थान पर कपड़े धोना या नगरपालिका की पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाना जैसी गलतियों पर मुकदमा नहीं चलेगा। इन मामलों में सिर्फ ₹500 का जुर्माना और चेतावनी देकर छोड़ा जाएगा।

6
901 views