म्योरपुर में इंटरलॉकिंग व पंचायत भवन गेट का उद्घाटन
म्योरपुर। स्थानीय कस्बे के रामलीला स्थल के पास रविवार को इंटरलॉकिंग व पंचायत भवन के गेट एवं इंटरलॉकिंग कार्य का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल ने ग्रामीणों संग फीता काटकर कार्यों का शुभारंभ किया।इस अवसर पर सुजीत अग्रहरि, पंकज अग्रहरि, सतपाल अग्रहरि, मोनू जायसवाल, आशु अंसारी, इरफान अहमद सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम नारायण पानिका तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि इंटरलॉकिंग निर्माण से क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी और पंचायत भवन गेट निर्माण से ग्रामीण कार्यों में सुगमता आएगी। ग्रामीणों ने विकास कार्यों की सराहना करते हुए जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।