logo

SKD Group : अपार श्रद्धा, प्रेम और उल्लास के साथ मना SKD Sir का जन्मदिन



Lucknow News: SKD Group ने अपने आदरणीय संस्थापक एवं चेयरमैन श्री एस. के. डी. सिंह (SKD Singh) सर का 81वां जन्मदिन अपार श्रद्धा, प्रेम और उल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूजन समारोह से हुआ, जिसके पश्चात विद्यार्थियों व शिक्षकों ने चेयरमैन सर का स्वागत किया और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय का वातावरण प्रेम, आदर और प्रेरणा से भर गया।

SKD Group के निदेशक श्री मनीष सिंह (Manish Singh) ने अपने संदेश में कहा कि हम सब अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि हमें अपने संस्थापक सर का मार्गदर्शन प्राप्त है। उनके सान्निध्य में कार्य करना हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री एस. के. डी. सिंह सर (SKD Singh) ने भी सभी को संबोधित करते हुए विद्यालय परिवार के समर्पण और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के प्रयासों से अत्यंत प्रसन्न हूँ। हमें सदैव एकजुट रहकर इसी प्रकार आगे बढ़ते रहना चाहिए। आप सबका प्रेम और समर्पण ही एसकेडी परिवार की सबसे बड़ी शक्ति है।

उन्होंने सभी को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। चेयरमैन सर ने एस.के.डी. इंटरनेशनल स्कूल (SKD International School) के नए लॉन्च पर भी सभी को बधाई दी और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपने आशीर्वाद प्रदान किए।

Syed Afzal Ali shah Moududi.
Lucknow.

1
212 views
1 comment  
  • Syed Afzal Ali Shah

    Happy birthday Sir.