
आईआईएचएस के श्री रोहताश जी को दी गई भावपूर्ण विदाई, कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल सिंह ने की पौधारोपण की नई शुरुआत
कुरुक्षेत्र,01 नवंबर। आईआईएचएस संस्थान के कर्मचारी श्री रोहताश जी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर संस्थान में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदा करते हुए उनके कार्यनिष्ठ, सरल एवं सहयोगी स्वभाव की सराहना की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने श्री रोहताश जी की 41 वर्षों की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका समर्पण, ईमानदारी और सकारात्मक दृष्टिकोण सभी के लिए प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र पाल सिंह ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस पहल का सभी ने स्वागत किया और इसे एक प्रेरक कदम बताया।
समारोह के अंत में प्राचार्या रीटा व सभी ने श्री रोहताश जी को उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। संस्थान के स्टाफ सैक्टरी मंगेश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।यह अवसर न केवल भावनाओं से भरा रहा बल्कि नई ऊर्जा और प्रेरणा का प्रतीक भी बना। इस अवसर पर प्रो कुसुम, सुभाष जड़ोला, मंगेश, संत कुमार आदि मौजूद रहे।