logo

भिनाय थाना क्षेत्र के बड़ली, देवलियाकला माताजी का खेड़ा, खेड़ी इलाके में खारी नदी से बजरी का अवैध खनन परिवहन लगातार जारी

भिनाय थाना क्षेत्र के बड़ली, देवलियाकला माताजी का खेड़ा, खेड़ी इलाके में खारी नदी से बजरी का अवैध खनन परिवहन लगातार जारी

भाजपा ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने आई जी को ज्ञापन दे रोक लगाने की मांग की

अजमेर। सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद भिनाय थाना क्षेत्र के बड़ली, देवलिया कला , माताजी का खेड़ा में अवस्थित खारी नदी से बजरी का अवैध खनन परिवहन अनवरत जारी है। इसको लेकर ओबीसी मोर्चा भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक को शिकायत देकर अवैध खनन परिवहन पर रोक लगा दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही मांग की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उपरोक्त सभी जगहों पर लीज जो जो कि समयतीत एक्सपायर हो चुकी है इसके बावजूद नदी से 100 से अधिक डंपर ट्रेलर एवं लगभग 200 ट्रैक्टर जो कि अवैध खनन कर बजरी का परिवहन स्थानीय एवं नसीराबाद, किशनगढ़, जयपुर तक कर रहे हैं।
जिससे राजस्थान सरकार के खनिज विभाग को चूना लगाया जा रहा है और इन्हीं बजरी माफियाओं की मदद करने के लिए हमारा ही पुलिस विभाग का लिप्त होना पाया जा रहा है। बजरी के खनन के लिए वहां बांदनवाड़ा टोल से निकलकर झड़वासा चौकी पार करते हुए श्रीनगर से होते हुए किशनगढ़,जयपुर में अलग-अलग जगह सप्लाई दे रहे हैं इनमें हमारे विभिन्न स्थानों में पुलिस की संपूर्ण लिप्तता पाई जा रही है जो की हमारे विभाग की मिली भगत से ही हो रहा है। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक से इस मामले को संज्ञान में लेकर अवैध खनन बजरी भू माफिया पर अंकुश लगाने की मांग की है

11
346 views