logo

राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन, पुलिस कर्मियों व विद्यार्थियों ने दौड़ लगाकर दिया एकता का संदेश :-



मोहनगढ़ - क्षेत्र में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। यह आयोजन PTM थाना पुलिस व मोहनगढ़ थाना पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में पीटीएम थानाधिकारी नरेंद्र पंवार व मोहनगढ़ थानाधिकारी नाथू सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों, सीएलजी सदस्यों, स्कूल के विद्यार्थियों तथा स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने थाना परिसर से बस स्टैंड तक दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। दौड़ के बाद कार्यक्रम स्थल पर सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। थानाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाया जाने वाला यह दिवस राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे का प्रतीक है। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस थाना मोहनगढ़ परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। पूर्व सरपंच लक्ष्मण दास खत्री ने सभी को फल वितरित किए।

0
0 views