
मोहनगढ़ में सरकारी विद्यालय में मेगा पीटीएम व 128 ईटीएफ के सहयोग से श्रीकृष्ण भोग का हुआ भव्य आयोजन :-
मोहनगढ़ - कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाट कॉलोनी में बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मेगा पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) एवं श्रीकृष्ण भोग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर 128 ईटीएफ के कमान अधिकारी कर्नल मोहन सिंह राठौड़ के निर्देश पर श्रीकृष्ण भोग का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन तैयार करवाया गया। टीम के नेतृत्वकर्ता पूंजराज सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को खीर, पूरी, बूंदी के लड्डू, कचोरी, पकोड़े सहित विविध व्यंजन परोसे। कार्यक्रम में सीबीईओ कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति सतनाम सिंह, एसएमसी अध्यक्ष भींया राम भाट, संस्थाप्रधान अंजना लोहिया, अभिभावक प्रतिनिधि मांगीलाल भाट, सागर राम, सुखदेव, तालब खां, सहित बड़ी संख्या में ईटीएफ के जवान तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मेगा पीटीएम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने 128वीं ईटीएफ के कमान अधिकारी कर्नल मोहन सिंह राठौड़ एवं उनकी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। मेगा पीटीएम में प्रखर राजस्थान अभियान 2.0 के तहत अभिभावकों को विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सभी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक जुड़ाव, अनुशासन और संस्कारों की भावना को प्रबल करते हैं।