logo

इटावा में गैंता रोड पर एक ओर हादसा बाइक सवार दंपति को ट्रोले ने कुचला

बाइक सवार दंपति को ट्रोले ने कुचला
दंपति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, धर्मराज मीना, उसकी पत्नी कृष्णा की हुई दर्दनाक मौत, मृतक दंपति थे मांगरोल निवासी, इटावा के गैंता रोड आनासागर के पास हुआ हादसा

बाइक द्वारा मांगरोल से जयपुर के लिए जा रहे थे म्रतक दम्पति हादसे में 7 साल का बालक अक्षत बचा सुरक्षितटैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उनका सात साल का बेटा घायल हो गया। मामला कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले स्टेट हाईवे वन ए का है। बच्चे को इलाज के लिए इटावा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर इटावा डीएसपी शिवम जोशी मौके पर पहुंचे।

डीएसपी ने बताया-मृतकों की पहचान धर्मराज मीना (35), कृष्णा (33) पत्नी धर्मराज मीणा और उनका बेटा अक्षत बाइक से बारां जिले के मांगरोल से जयपुर जा रहे थे। इस दौरान इटावा और गेता के बीच स्टेट हाईवे वन ए पर गेता की ओर से आ रहे टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी।

जिससे धर्मराज और कृष्णा टायर के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अक्षत 5 से 7 फीट दूर जाकर गिरा। जिससे उसकी जान बच गई।
जयपुर में रहता था परिवार

डीएसपी से ने बताया कि घायल बेटे अक्षत ने बताया-उसके पिता धर्मराज मीना जयपुर में मजदूरी करते थे। सुबह 11 बजे अपने घर मांगरोल (बारां) से 240 किलोमीटर दूर जयपुर के लिए बाइक से रवाना हुए। दोपहर 12 बजे घर से 40 किलोमीटर दूर गेता के पास एक ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। अक्षत ने बताया कि वह जयपुर के स्कूल में ही पढ़ता है।

डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि शवों को इटावा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रेलर को जब्त कर लिया है।

43
3266 views