logo

घाटशिला उपचुनाव: बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के समर्थन में आदिवासी समाज खुलकर आया आगे

घाटशिला(जमशेदपुर):उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में आदिवासी समाज के लोग खुलकर सामने आ गए हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के प्रमुख लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया।

इस अवसर पर चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “यह सरकार आदिवासी विरोधी है, जो आदिवासियों की जमीन छीनने और उन पर लाठीचार्ज करने का काम कर रही है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में पिछले छह वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ है। गांवों में न सड़क है, न बिजली, न पानी। उन्होंने बताया कि “जाटी झरना के कई गांवों के बच्चे एक ही शिक्षक के सहारे पढ़ाई कर रहे हैं, कई स्कूल बिना शिक्षक के चल रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था भी बदहाल है—बीमार को खाट पर उठाकर घाटशिला अस्पताल तक ले जाना पड़ता है।”

उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सरकार केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है और आदिवासियों को ठगने का काम कर रही है। अब घाटशिला के लोग परिवर्तन चाहते हैं और इस बार परिवर्तन होकर रहेगा।

वहीं देश परगाना संथाल परगना प्रमुख संतु टुडू ने भी हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार आदिवासियों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है और उनके हक-अधिकारों की अनदेखी कर रही है।

👉 घाटशिला उपचुनाव का माहौल अब पूरी तरह गरम हो गया है। भाजपा अपने संगठन और आदिवासी नेताओं के सहारे क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश में है, जबकि झामुमो अपनी परंपरागत सीट को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

6
1347 views