logo

अमूल्या अकादमी द्वारा दो दिवसीय बेसिक हेल्थ मैनेजमेंट और एडवांस्ड एक्यूप्रेशर थेरेपी में प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन वाराणसी में संपन्न हुआ।

अमूल्या अकादमी द्वारा दो दिवसीय बेसिक हेल्थ मैनेजमेंट और एडवांस्ड एक्यूप्रेशर थेरेपी में प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन वाराणसी में संपन्न हुआ।

वाराणसी। अमूल्या हर्ब्स की शैक्षणिक इकाई अमूल्य अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन वाराणसी के प्रसिद्ध होटल Blis Banaras, मड़ुआडीह में संपन्न हुआ।
यह कार्यशाला एडवांस एक्यूप्रेशर थेरेपी एवं बेसिक हेल्थ मैनेजमेंट के प्रमाणपत्र कोर्स पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से आयोजित की गई थी। इस अवसर पर पूर्वांचल के लगभग 120 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यशाला के उपरांत प्रशिक्षुओं को दोनों कोर्स के प्रमाणपत्र, लैब कोट और कोर्स की पुस्तकें प्रदान की गईं।
कार्यशाला में आयुर्वेदिक चिकित्सा विशेषज्ञ एवं आयुष विभाग की हेड डॉक्टर रेखा शर्मा, एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट डॉ. दीपक सिंह, रिलेशनशिप मैनेजर प्रोमिला कश्यप तथा कंपनी के ट्रेनर प्रद्युम्न जी ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को एक्यूप्रेशर चिकित्सा विज्ञान, लाइफस्टाइल डिजीज, रोग एवं निदान के साथ-साथ बिजनेस थीम पर विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. रेखा शर्मा ने ब्लड शुगर, बीपी, ऑक्सीमीटर, बीएमआई एवं प्राथमिक चिकित्सा उपचार पर व्यवहारिक प्रदर्शन किया। वहीं डॉ. दीपक सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक जिमी व रिफ्लेक्सोलॉजी तथा सुजोग तकनीक के माध्यम से बड़ी बीमारियों के सटीक निदान पर उत्कृष्ट प्रायोगिक सत्र प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में अमूल्या हर्ब्स के टॉप लीडर अल्ताफ हुसैन अंसारी ने प्रेरक संबोधन देते हुए बताया कि “एक छोटे से कौशल के माध्यम से व्यक्ति न केवल बीमारी और बेरोजगारी दोनों को दूर कर सकता है, बल्कि समर्पण और समय प्रबंधन के बल पर अपने जीवन के हर सपने को साकार कर सकता है।” उन्होंने प्रशिक्षुओं को पांच वर्षों में आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करने हेतु एक सुनियोजित रोडमैप भी प्रस्तुत किया।
अमूल्या हर्ब्स के डायरेक्टर क्लब अचीवर डॉ. राधेश्याम केसरी ने कंपनी की प्रोफाइल, उत्पादों एवं अपनी प्रेरणादायक यात्रा को साझा करते हुए कहा कि —

> “यदि हम कंपनी के उत्पादों का गहन ज्ञान प्राप्त कर प्राथमिक स्वास्थ्य और एडवांस एक्यूप्रेशर थेरेपी के माध्यम से फील्ड में सक्रिय रहें, तो ‘बीमारी और बेरोजगारी मुक्त भारत’ का स्वप्न अवश्य साकार होगा।”
कार्यशाला में स्टार क्लब अचीवर एवं एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट गुलशन कुमार ने अपने जीवन के संघर्ष और सफलता की प्रेरक यात्रा साझा करते हुए कहा कि —“जीवन में परिस्थितियों से निकलने का सबसे बड़ा साधन आपका कौशल (Skill) है। स्किल ही व्यक्ति को असफलता से सफलता की राह दिखाता है।”
कार्यक्रम के अंत में स्टार क्लब अचीवर डॉ. राजेश कुमार दीक्षित ने नेटवर्क की शक्ति पर अपने विचार साझा किए और सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
संवाददाता –राधेश्याम राम'केसरी'

25
3132 views