
सदर विधायक ने हर्ष नगर में नागरिकों से की भेंट, कहा—जनता की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
रायबरेली। सदर विधानसभा क्षेत्र के हर्ष नगर में सदर विधायक ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना। लोगों ने सड़क, नाली, बिजली, पेयजल और अन्य विकास कार्यों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें विधायक के समक्ष रखीं।
विधायक ने सभी जनसुनवाई के बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी जनसमस्या के समाधान में देरी न हो और प्रत्येक मुद्दे का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनता की सुविधा के लिए सरकार एवं प्रशासन निरंतर कार्यरत है। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही हमारी प्राथमिकता है।
वहीं, स्थानीय नागरिकों ने विधायक के इस संवादात्मक एवं संवेदनशील रुख की सराहना की। लोगों ने कहा कि विधायक लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जनता की आवाज़ को शासन तक पहुंचा रहे हैं, जो सराहनीय है।
📸 फोटो कैप्शन:
हर्ष नगर में नागरिकों से संवाद करते हुए सदर विधायक, साथ में क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
📰 रिपोर्ट — करन सिंह, ब्यूरो चीफ़ रायबरेली
📞 मोबाइल नंबर — 9648005051