
आगरा न्यूज़ :बोदला व्यापार मण्डल ने पुलिस प्रशासन के साथ महिला शक्ति कार्यक्रम बोदला सब्जी मंडी आवास विकास मार्किट बोदला पर आयोजित किया
विजय शंकर सारस्वत
दिनांक 31- 10- 2025को बोदला व्यापार मण्डल ने पुलिस प्रशासन के साथ महिला शक्ति कार्यक्रम बोदला सब्जी मंडी आवास विकास मार्किट बोदला पर आयोजित किया. जिसमें महिलाओ पर होने वाले अपराध में कमी के लिए जागरूक किया. महिला शक्ति हेल्प लाइन जैसे 1090, 1076, 102 आदि के बारे में बिस्तार से बताया. बोदला व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुधीर गोयल ने महिलाओं को उनके अधिकार व उन पर होने वाले अपराध को न सहने के लिए मा0 मुख्यमंत्री योगी के द्वारा चलाये जा रहे मिशन महिला शक्ति के बारे में अवगत कराया व् सुझाव दिया की महिला उप निरीक्षक के नेतृत्व में एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया जाये उसमे केवल महिला ही सदस्य होंगे जिससे उस व्हाट्सप्प ग्रुप में अपनी समस्याओ से अवगत करा सकें. सुभाषपुरम की एक समस्या भी आयी उसमे महिलाओ ने अवगत कराया की आवास विकास मार्किट के पीछे वाले पार्क में कुछ असमाजिक तत्व जुआ खेलते हैं उससे समस्याओ का सामना करना पड़ता है उस पर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. बोदला व्यापार मण्डल अध्य्क्ष (महिला) मोहिनी शर्मा ने भी सभी महिलाओ को अपराध रोकने की सभी हेल्प लाइन इस्तेमाल करने को जागरूक किया. प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा प्रदीप कुमार बोदला चौकी इंचार्ज योगेश कुमार, महिला उप निरीक्षक आरती, मयंक तिवारी, अमरनाथ (उप निरीक्षक) राम अग्रवाल (उपाध्यक्ष) सभी ने महिलाओं को साइबर अपराध एवं अन्य अपराधों पर रोक के लिए जागरूक किया. आज के कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रवि गोयल ने किया. जिसमें प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा के साथ उनकी पूरी टीम व् बोदला व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुधीर गोयल, राम अग्रवाल,पार्षद निरंजन सिंह कैम,रवि गोयल, मोहिनी शर्मा, दुर्गेश पाठक, फरीद खान,सयदा खान सहित काफी संख्या में महिला उपस्थित रही
बोदला व्यापार मंडल जिला आगरा