logo

लौह पुरुष की जयंती पर खीरी में गूंजा राष्ट्रीय एकता का संदेश


खीरी, प्रयागराज।

भारत के लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को थाना खीरी में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, क्षेत्र के युवाओं, पत्रकार बंधुओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रेरणादायक एकता दौड़ से हुई, जिसने एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। दौड़ के पश्चात सरदार पटेल के जीवन संघर्ष, दूरदृष्टि और देश की एकता में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने बताया कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ इच्छाशक्ति और सूझबूझ से देश की रियासतों को एक सूत्र में जोड़ा, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

साथ ही मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मनिर्भरता, सुरक्षा एवं नए कानूनों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि सरकार द्वारा अब दंडात्मक कानूनों को न्यायात्मक रूप में परिवर्तित किया गया है, ताकि नागरिकों को त्वरित और निष्पक्ष न्याय मिल सके।
पुराने कानूनों जैसे भारतीय दंड संहिता (IPC) को अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) और दंड प्रक्रिया संहिता को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता नाम दिया गया है।
उदाहरणस्वरूप, आईपीसी की धारा 302 (हत्या) अब भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 और धारा 307 (हत्या का प्रयास) अब धारा 109 के अंतर्गत सम्मिलित है।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि देश की एकता और न्याय व्यवस्था दोनों नागरिकों की शक्ति हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में एकता, सद्भाव और जागरूकता फैलाने का कार्य करें।

अंत में प्रभारी निरीक्षक ने सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण, युवाओं और नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सरदार पटेल के विचार आज भी राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव हैं।

1
0 views