राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” में छिंदवाड़ा के आदिवासी कलाकारों ने गेड़ी नृत्य से दिखाई एकता की मिसाल
	  राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज सम्पूर्ण छिंदवाड़ा जिले में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ भाग लेकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही जिले के आदिवासी कलाकारों की प्रस्तुति — थाना चांदामेटा के अंतर्गत निकाली गई "रन फॉर यूनिटी" में गेड़ी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों ने अपनी लोकसंस्कृति की झलक पेश करते हुए रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर “एकता में विविधता” का संदेश दिया।
       इस आयोजन का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और सभी से एकजुट भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया गया।