logo

उप संचालक डॉ.पक्षवार ने किया जिला पॉलीक्लिीनीक का आकस्मिक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान दिये आवश्यक दिशा निर्देश
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा आज जिला पॉलीक्लिीनिक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाये गये। साथ ही कड़े निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपनी उपस्थिति सार्थक ऐप पर लगाना सुनिश्चित करें जिससे बीमार पशुओं का उपचार कर पशु पालकों को लाभ पहुंचाया जा सके।
उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा सर्वप्रथम ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन किया गया। तीन पशु चिकित्सकों के द्वारा पंजी संधारण की जा रही हैं, जिससे ऐब्स्ट्रैक्ट निकालकर वार्षिक एवं मासिक प्रगति रजिस्टर में बनाने के लिये निर्देश दिये गये। सेक्स सॉर्टेड सीमेन के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान कार्य करने के भी निर्देश दिये गये, जिससे पशु पालकों की मादा गाय एवं भैंसों में मादा वत्स उत्पादन होगा और नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी। वर्तमान में एफ.एम.डी. टीकाकरण कार्य चल रहा है। समयावधि में लक्ष्य अनुसार लक्ष्य पूर्ण करते हुए ऑनलाईन एंट्री करने के निर्देश दिये गये।
एन.ए.आई.पी. अंतर्गत 6 चरण में कृत्रिम गर्भाधान कार्य करते हुए ऑनलाईन एंट्री करने के निर्देश दिये तथा जो रिकॉर्ड अधूरा पाया गया है उसे पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। औषधि भंडार रजिस्टर के अनुसार औषधियों का मिलान किया गया। माह के अंत में अभिलेख पूर्ण कर अगले माह में ओपनिंग बेलेंस रजिस्टर में संधारण करने के लिये निर्देशित किया गया। संस्था में एक्सरे मशीन एवं सोनोग्राफी सुचारू रूप ये संधारण करने तथा संस्था में साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिये गये। आकस्मिक चिकित्सा में गंभीर रूप से घायल पशु का उपचार करने उपरांत समुचित लाभ दिये जाने के लिये भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ.प्राची चड्डा, डॉ.छत्रपाल टांडेकर, डॉ.मारिया लाल एवं श्री पी.आर.नारेकर, श्री प्रदीप उईके, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्रीमती रूपाली कुसराम एवं भृत्य श्रीराम सल्लाम उपस्थित थे।

0
0 views