
खैराड़ के ग्रामीणों ने रोडवेज बस चलाने की मांग की।
भीलवाड़ा (सोराज सिंह चौहान)
मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बिजोलिया पंचायत समिति की लगभग 15 ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली एकमात्र रोडवेज बस जो बूंदी से शुरू करके बिजोलिया दिन के 11:00 बजे पहुंचती थी, जो वाया माल का खेड़ा, शक्करगढ़, जहाजपुर होते हुए जयपुर पहुंचती थी। उस रोडवेज को बूंदी आगर डिपो द्वारा बस को मेले में लगा दिया गया कहकर बंद कर दिया गया। जिसको वापस आज तक चालू नहीं किया गया। जिससे बिजोलिया खनन क्षेत्र ऊपर माल क्षेत्र एवं खेराड़ क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का जयपुर जाने से संपर्क कट गया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बस को पुनः चालू करवाने के लिए ग्रामीणों ने मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल को भी मौखिक रूप से एवं लिखित अवगत करवा दिया एवं सांसद महोदय दामोदर अग्रवाल को भी फोन के माध्यम से अवगत करवा दिया गया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को भी फोन के माध्यम से अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है एवं ग्रामीणों को ऐसा प्रतीत होने लगा है कि ईडी से चोटी तक भाजपा का राज होने के बावजूद भी भाजपा के जनप्रतिनिधि द्वारा जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की अनदेखी होना एक चिंता का विषय लगता है और उन्हें एक जंगल राज्य सा लग रहा है। ग्रामीणों ने इस बस को अति शीघ्र पुनः चालू करने की मांग की।