logo

श्री रामा संकीर्तन मंदिर की प्रभात फेरी का धर्म विभूति प्रिया भल्ला ने किया स्वागत

मेरठ - आमला नवमी या जिसको अक्षय नवमी भी कहा जाता है के सातवें दिन की प्रभात फेरी को श्री रामा संकीर्तन मंदिर लाल कुर्ती से पंडित अंबुज मिश्रा ने शंखनाद कर रवाना किया तो कीर्तन के माध्यम से श्री राम के नाम का अमृत रस ऐसा बरसा की अमृत वेला के इस शांत वातावरण में भक्त जन झूम उठे। फिर आहवान हुआ कि" अमृत वेला जाग अमृत बरस रहा ,तेरे खुल जाएंगे भाग बरस रहा।" तो फिर आनंदित हो श्रद्धालुओं को मिला इस अनुपम अमृत रस को पान करने का व भीगने का अवसर। आज संकीर्तन की कमान संभाली नवीना छाबड़ा, शकुन्तला ठाकुर ,कमलेश आर्या, रेनू दत्ता ,सुभाष राजपूत व सुबोध भार्गव जी ने । जब प्रभात फेरी ने बकरी मोहल्ले से मैदा मोहल्ले में प्रवेश किया तो भक्तजनों ने प्रभात फेरी के स्वागत के लिए दीप सजाए रंगोली बनाई और मांगलिक चिह्न बनाए भक्तजन प्रतीक्षा कर रहे थे जिनमें भार्गव परिवार ,झंडा चौक के सभी परिवार, लता बंसल परिवार , ने संकीर्तन मंडली का भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत प्रभात फेरी वरिष्ठ धर्म विभूति प्रिया भल्ला के थाना परिसर स्थित निवास पर पहुंची तो उन्होंने व उनके पुत्र कवि व पत्रकार मनमोहन भल्ला ने सभी का स्वागत किया व प्रसाद वितरण करके सभी को विदा किया ।
इस अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश छाबड़ा ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए आमला नवमी के महत्व को बताया ।उन्होंने बताया कि कल तुलसी जयंती मनाई जाएगी। आज प्रभात फेरी के सफल होने के लिए उन्होंने मुकेश कुमार, श्याम सुंदर वागड़ी एवं सुनील सहगल की सराहना की।प्रचार सचिव नवीना छाबड़ा, पंडित राजेश शर्मा का सहयोग रहा ।

66
4774 views