
खेरवाडा में इन्दिरा गाँधी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई
खेरवाडा/ भारत की प्रथम महिला प्रधान मंत्री स्व. इन्दिरा गाँधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस एवं महान स्वाधीनता सेनानी, देश के प्रथम गृहमंत्री, लोहा पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय खेरवाडा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के अध्यक्ष दिनेश मीणा की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर के संगठन महासचिव गजेन्द्र कोठारी,महासचिव पन्नालाल परमार, विशिष्ट अतिथि प्रधान पुष्पा मीणा खेरवाडा, प्रधान कमला देवी परमार नयागांव थी। इससे पूर्व अतिथियों ने पूर्व प्रधान मंत्री स्व इन्दिरा गाँधी,पूर्व गृहमंत्री स्व वल्लभ भाई पटेल, दोनों महान नेताओं की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मकरानी,संगठन महासचिव प्रदीप कुमार भणात,धर्मीचन्द पाण्डोर ब्लॉक सेवा दल अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष केशव लाल खराडी, वीरेन्द्र सिंह गरासिया, थावरचंद डामोर, रीना मीणा पंचायत समिति सदस्य, महासचिव प्रेम कुमार मीणा,हितेश जैन मण्डल महासचिव, सरफराज मण्डल महासचिव, चन्दुलाल मीणा सचिव, रणजीत भगोरा पंचायत इकाई अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।