logo

गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल में "गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व" से संबंधित गतिविधियाँ l

राँची l "सतगुरु नानक परगटया, मिटी तुंध जग चानण होया''।
"ईश्वर एक है" की भावना से ओत प्रोत गुरु नानक विद्यालय में गुरु नानक जयंती समारोह दिनांक 24 से लेकर 30 अक्टूबर तक बड़े ही उत्साह ,उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विविध गतिविधियों का भी आयोजन किया जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ अपनी भागीदारी निभाई। उत्सव का शुभारंभ गुरुद्वारा साहिब में "गुरबाणी गायन प्रतियोगिता"से हुई
*24:10:25 - गुरबाणी गायन प्रतियोगिता ( कक्षा 6 - 12)
*27:10:25 - विभिन्न कक्षा गतिविधि ( कक्षा नर्सरी -
पांचवी )
*27:10:25 - सिख धर्म पर क्विज प्रतियोगिता ( कक्षा 1 -12)

*29:10:25 -
1. निबंध लेखन प्रतियोगिता ( कक्षा 6-12)
2. . दस्तार/ दमाला बांधो प्रतियोगिता ( कक्षा 6 -12)
3. गुरबाणी पाठ प्रतियोगिता (कक्षा 3 -5 )
*30:10:25 - गुरबाणी पाठ प्रतियोगिता ( नर्सरी - प्रेप)
सभी बच्चों ने इन गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया और सिख गुरु की शिक्षाओं सत्य सेवा और समानता का संदेश प्रस्तुत किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य तथा विद्यालय की प्राचार्या, उप प्राचार्या सहित मुख्य अध्यापिका ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया तथा गुरु नानक देवजी के बताएं पथ पर चलने की प्रेरणा दी।उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं, "किरत करो, नाम जपो, वंड छको" पर अपने विचार साझा किए। इन गतिविधियों को आयोजित करने का उद्देश्य मानव जाति के बीच सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना है। इस अवसर का समापन 'एक ईश्वर और शाश्वत सत्य' के संदेश के साथ हुआ।

15
804 views