महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
महाराजगंज, (रायबरेली)। महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
प्रार्थना सभा के दौरान, प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने सभी अध्यापकों और बच्चों के साथ मिलकर सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। उपस्थित सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
प्रधानाचार्य ने बच्चों को सरदार पटेल के जीवन और उनके योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पटेल जी का जन्म गुजरात के नडियाद में हुआ था और उन्होंने भारत की रियासतों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे देश की एकता और अखंडता सुनिश्चित हुई। उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।