logo

"राष्ट्रीय एकता दिवस" "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन

‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’

‘‘रन फॉर यूनिटी’’ का आयोजन

जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं युवाओं ने की सहभागिता

रिपोर्टर
भगवानदास शाह ✍️.…
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश

बुरहानपुर/ 31 अक्टूबर, 2025/- देश में प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस ‘‘लौह पुरुष’’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को समर्पित है। यह दिवस देश के सभी नागरिकों में एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करने और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

*एकता का दिया संदेश*
‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’के अवसर पर जिले में ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ आयोजित रही। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सिंधीबस्ती से सागर टॉवर, लालबाग तक आयोजित इस दौड़ में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, महापौर श्रीमति माधुरी पटेल, अध्यक्ष श्री मनोज माने, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, सीईओ जिला पंचायत श्री सृजन वर्मा, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, युवाओं एवं विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की एवं एकता और अखंडता का संदेश दिया।

*बेहतर प्रदर्शन करने पर किया सम्मानित*
‘‘रन फॉर यूनिटी’’ के समापन पर सांसद श्री पाटील ने उपस्थितजनों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। दौड़ में बालिअकाओं में ज्योति प्रकाश दशोरे, वंदना मुजाल्दे वहीं बालकों में रामेश्वर सतीश महाजन, किरण रामदास महाजन, शुभम प्रकाश महाजन, नीतिन आशोक, मोहित नितिन महाजन, जयेश नन्दकिशोर, जितेन्द्र रमेश, पीयूष संजय एवं हरि देवेन्द्र पंवार ने बेहतर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के उद्देश्य के बारें में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि, यह अवसर सरदार वल्लभभाई पटेल जी के महान जीवन, अदम्य संकल्प और भारत की एकता के प्रति उनके अप्रितम योगदान का उत्सव है। यह दिवस उनके विचारों को नये युग की चेतना से जोड़ने और उनके आदर्शों को कर्म में रूपांतरित करने का सामूहिक संकल्प प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधिगणों द्वारा भी अपने संबोधन से उपस्थितजनों को लाभान्वित किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कहा कि, आज हम ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’के अवसर पर ‘‘लौह पुरुष’’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 जयंती मना रहे है। एकजुट, सशक्त और समृद्ध भारत का सपना तथा उनके द्वारा रियासतों के ऐतिहासिक एकीकरण ने भारत की अखण्डता को स्थायी स्वरूप प्रदान किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, हमें एकता के साथ आगे बढ़ना है। कार्यक्रम में एसपी श्री देवेन्द्र पाटीदार ने अपने संबोधन में एकता का संदेश देते हुए शुभकामनाएँ दी एवं प्रेरित भी किया।

98
8981 views