logo

इसहाकपुर गांव में रिहायसी मंडई में लगी आग — चार बकरी, दो गाय जलकर मरीं, भारी नुकसान

आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव में गुरुवार की बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासिनी मीना देवी पत्नी कैलाश के घर से सटी रिहायसी मंडई में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया, जिससे चार बकरी और दो गाय जिंदा जलकर मर गईं, जबकि छह बकरी और चार गाय गंभीर रूप से झुलस गईं।

सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ठेकमा ब्लॉक से पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचकर घायल जानवरों का इलाज करने में जुटे हुए थे।

पीड़ित मीना देवी ने बताया कि वे घर में सो रही थीं, तभी जानवरों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो मंडई में आग लगी थी। काफी प्रयासों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
मीना देवी ने बताया कि आग में भूसा, गेहूं और चावल सहित घर का सारा अनाज भी जल गया। उनका कहना है कि वे गाय और बकरी पालन से ही परिवार का भरण-पोषण करती थीं, लेकिन अब सब कुछ जलकर राख हो गया।

मीना देवी ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।
गांव में इस दर्दनाक घटना से माहौल गमगीन है।

53
1072 views