logo

कोमल मीणा ने सोडावास का नाम किया रोशन सोडावास. खैरथल तिजारा के सोड़ावास कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय

कोमल मीणा ने सोडावास का नाम किया रोशन

सोडावास कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिका कोमल मीणा पुत्री यादराम मीणा सोडावास ने स्टेट खेल प्रतियोगिता कोटा मे वुशू खेल प्रतियोगिता मे सिल्वर मेडल पदक जीत कर विजेता बनी। इस अवसर पर शाला परिसर मे ग्रामीणो की तरफ से सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को रखा गया। शाला के पीटीआई मीनू सोनी व खेल सिल्वर प्रतियोगिता मे पुरस्कार कोमल मीणा का ग्रामीणो द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर सुबेसिंह चौधरी इंजिनियर, सरजीत चौधरी सरपंच, घनश्याम बोहरा, प्रदीप शेरावत,अनिल शर्मा, सत्यवीर जाट पंच, पूर्ण जोशी, रोहिताश बोहरा, सुमित चौधरी व्याख्याता, बाबूलाल जोशी, नीतू गुप्ता एवं शाला स्टाप सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
दिलबाग यादव की न्युज

6
3 views