logo

ढाईघाट पर तटबंध निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन तेज, फर्रुखाबाद विकास मंच ने दिया समर्थन


फर्रुखाबाद। गंगा नदी के दोनों किनारों पर तटबंध निर्माण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन ने शुक्रवार को पांचवें दिन और अधिक जोर पकड़ लिया। ढाईघाट पर चल रहे इस आंदोलन में आज फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भैयन मिश्रा दलबल सहित पहुंचे और आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया।
उन्होंने धरनास्थल पर मौजूद हजारों की संख्या में आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “गंगा जी के दोनों तरफ तटबंध बनना अत्यंत आवश्यक है। हर वर्ष आने वाली भीषण बाढ़ से लाखों की आबादी प्रभावित होती है। तटबंध ही इसका स्थायी समाधान है।”
भईयन मिश्रा ने कहा कि फर्रुखाबाद विकास मंच हर कदम पर आंदोलनकारियों के साथ है और इस जनहित के आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाकर व्यापक बनाया जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पूरा जनपद बाढ़ से त्राहि-त्राहि कर रहा है, तब एयरपोर्ट बनाने की मांग करना हास्यास्पद है।
संघर्ष मोर्चा के संयोजक एवं जिला पंचायत सदस्य रामकुमार राठौर ने कहा कि आंदोलन अब जनांदोलन का रूप ले चुका है। यदि तीन दिनों में तटबंध निर्माण की घोषणा नहीं हुई तो आंदोलनकारी जल समाधि लेने को विवश होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की होगी।
वहीं संघर्ष मोर्चा के सदस्य राजपाल यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन आंदोलनकारियों को धमकाकर धरना समाप्त कराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन “हम न डरेंगे, न हटेंगे, तटबंध बनवाकर ही दम लेंगे।”
राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग संयोजक कोमल पांडे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का नकारात्मक रवैया शर्मनाक है। जनता खुले आसमान के नीचे बरसात में बैठी है और नेता मस्ती में मशगूल हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता अगर सिंहासन पर बैठा सकती है, तो उतार भी सकती है। आज के धरने में प्रमुख रूप से क्रांति पाठक (जिला अध्यक्ष किसान यूनियन), अनूप प्रधान बदनपुर, मिथुन राठौर, मोहित खन्ना, आलोक मिश्रा, भरे राजा मिश्रा, सुरजीत सिंह, आयुष यादव, राजीव वर्मा, मनोज बाथम, किरणपाल सिंह, बबलू ठाकुर प्रधान गांधी, मोहित पाल, राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू, सौरभ पांडे, रामवीर सिंह, रवि मिश्रा, अनुज यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

4
353 views