आरडीके क्लासेस की ओर से कादरपुरा विद्यालय में स्वेटर वितरण।
*आरडीके क्लासेस की ओर से कादरपुरा विद्यालय में स्वेटर वितरण।*छबड़ा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कादरपुरा में शुक्रवार को आयोजित मेगा पीटीएम बैठक के अवसर पर RDK CLASSES की ओर से बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए। यह पहल सर्दी के मौसम की शुरुआत में बच्चों को ठंड से बचाने तथा सामाजिक सरोकार को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई।विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार नागर ने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए RDK CLASSES के संचालक रवि गोचर एवं उनकी टीम द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।इस अवसर पर अध्यापक दीपक मेहता ने कहा कि “शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा की भावना हर व्यक्ति में होनी चाहिए। RDK CLASSES द्वारा किया गया यह कार्य प्रेरणादायक है।”कार्यक्रम में संस्थान के स्टाफ सदस्य तपेंदर भार्गव, विनोद भार्गव, शिवचरण गुर्जर, विद्यालय के पूर्व शिक्षक रामकरण रावल, तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने आरडीके क्लासेस की इस नेक पहल के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।मेगा पीटीएम बैठक के दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही निबंध लेखन व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार नागर और अध्यापक दीपक मेहता के सहयोग से विद्यार्थियों को कृष्ण भोग भी वितरित किया गया।