
श्रीमति इंदिरा गांधी के शहीद दिवस एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी।
श्रीमती इंदिरा गांधी के शहीद दिवस और सरदार पटेल जयंती पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
संवाददाता
भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश
बुरहानपुर, 31 अक्टूबर 2025।
जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर (शहर) के तत्वाधान में आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के शहीद दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय, लालबाग रोड, बुरहानपुर में किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने दोनों महान नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टॉक ने कहा कि “इंदिरा गांधी और सरदार पटेल भारत की एकता, अखंडता और साहस के प्रतीक थे। आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि देशहित सर्वोपरि है और कांग्रेस सदैव इन दोनों महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।”
श्री रिंकू टॉक ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र पर जिस तरह हमला हो रहा है, ऐसे समय में इंदिरा गांधी और सरदार पटेल की विचारधारा को आत्मसात करना और भी आवश्यक है।
इस अवसर पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष रिंकू टॉक, प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काज़ी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा,निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम कॉटनवाला, सचिव इंद्रसेन देशमुख, पार्षद हफीज मंसूरी, पार्षद मुज्जु मीर, पार्षद शाहिद बंदा, पार्षद प्रतिनिधि आसिफ खान, विनोद मोरे, संजय चौकसे निखिल खंडेलवाल,आशीष भगत, फिरोज बैग, असगर साहब,शेख आरिफ़ राजेश भगत, शहजाद नूर, अरुण महाराज रफ़ीक़ मंसूरी रविन्द्र महाजन असलम खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।