logo

ताल के प्रसिद्ध अम्बे माता मंदिर पर होगी महा आरती और महा अन्नकूट

ताल के प्रसिद्ध अम्बे माता मंदिर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक शुक्ला पूर्णिमा दिनांक 5 नवंबर बुधवार को सायंकाल 7 बजे माताजी की माह आरती और आरती पश्चात महा अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा
विस्तृत जानकारी देते हुवे अन्नकूट समिति के सदस्य और श्री ललित दुबे और मुकेश शर्मा(गुरु) बंकट राठौड़ ने बताया कि अम्बे माता मंदिर पर ताल नगर की धर्म प्रेमी जनता के सहयोग से कार्तिक पूर्णिमा पर सन 1991से अन्नकूट का आयोजन जा रहा है प्रारंभ में अन्नकूट का आयोजन लघु स्तर पर किया जाता था किंतु सन 2001 के बाद भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें अन्नकूट समिति ने ताल नगर की जनता के साथ साथ आस पास की ग्रामीण जनता से भी धर्म लाभ लेने की अपील की है।

66
2187 views