
मऊरानीपुर में रन फॉर यूनिटी में सैकड़ों नागरिकों,छात्रों,पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने एकजुट होकर इस दौड़ में भाग लिया
झांसी - मऊरानीपुर में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मऊरानीपुर में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व उपजिलाधिकारी स्वेता साहू ने किया,जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे। नगर के सैकड़ों नागरिकों,छात्रों,पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने एकजुट होकर इस दौड़ में भाग लिया। सुबह के समय से ही नगर के प्रमुख मार्गों पर प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कोतवाली परिसर से पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य देश में एकता,अखंडता और स्वास्थ्य के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि आज के समय में फिट रहना उतना ही जरूरी है जितना देश और समाज को एक सूत्र में पिरोकर रखना। उपजिलाधिकारी स्वेता साहू ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रन फॉर यूनिटी जैसे आयोजन समाज में भाईचारा अनुशासन और सामूहिक भावना को सशक्त बनाते हैं। यह केवल एक दौड़ नहीं बल्कि एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। रन फॉर यूनिटी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सरदार वल्लभ भाई पटेल तिराहे तक पहुँची,जहाँ पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभभाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया,प्रतिभागियों ने भारत माता की जय और एक भारत,श्रेष्ठ भारत के नारे लगाए। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा। कार्यक्रम में नगर के बच्चों और युवाओं ने भी इस दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे पूरे शहर में देशभक्ति और जोश का माहौल बना रहा। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स,व्यापारी वर्ग और सामाजिक संगठन के सदस्य और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।