logo

जयसिंह पुरा क्षेत्र में गंदगी के अंबार स्थानीय लोग परेशान

जयसिंह पुरा क्षेत्र में गंदगी के अंबार स्थानीय लोग परेशान



मथुरा। दीपावली के बाद त्योहारों की श्रृंखला अभी खत्म हुई है। मथुरा वृंदावन नगर निगम प्रशासन सफाई के लाख दावे कर रही है। हकीकत इससे उलट है वृंदावन रोड स्थित जयसिंहपुरा क्षेत्र और उसके आसपास की कॉलोनियों जिनमें कई कालोनियां मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण से अप्रूव्ड है जिसमें कूड़े के ढेर जमा है आवारा पशु गंदगी कर रहे हैं । जिसकी वजह से मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है मथुरा वृंदावन नगर निगम का दावा है कि शहर से लगातार कूड़ा उठाया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। कॉलोनी में जो खाली प्लाट है वह अब अस्थाई डलाव घर में तब्दील हो रहे हैं। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण से अप्रूव्ड कॉलोनी जो बिरला मंदिर के नजदीक हैं उनमें डॉक्टर व्यापारी और वकील के अलावा उच्च वर्ग के लोग रहते हैं लेकिन सफाई व्यवस्था बदहाल है डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां भी सिर्फ खानापूर्ति कर रही है जो कभी कभी आती हैं।
लोगों का कहना है कई इलाकों में यह गाड़ियां कई कई दिन तक नहीं पहुंच रही है जिससे कूड़ा सड़क पर फैल जाता है कॉलोनियों के रोड पर सड़क धशक गई है जिसमें की पार्षद के घर का आने-जाने का रास्ता भी यही है पार्षद द्वारा भी इस गड्ढे को भरवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है पार्षद भी समस्याओं की तरफ ध्यान न देकर अनदेखा कर रहे हैं कॉलोनी के लोग बहुत परेशानी का सामना कर रहे हैं पार्षद भी किसी बड़े आंदोलन का इंतजार कर रहे हैं।

23
549 views