logo

आयरन लेडी स्व इंदिरा गांधी जी के शहीद दिवस एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती पर दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि दी।



आयरन लेड़ी स्व. इंदिरा गांधी जी के शहीद दिवस एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल इनके जयंती के अवसर पर दोंनो महान नेताओं के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रदांजलि ओर मरीजों में बाटे फल ....

रिपोर्टर - भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
मध्यप्रदेश


आज नगर कांग्रेस कमेटी, शाहपुर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमिटी शाहपुर द्वारा आयरन लेड़ी स्व. इंदिरा गांधी जी के शहीद दिवस एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर दोनों महान नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी, इस के बाद गरीबों एवं शासकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल बाटे .....

इस अवसर पर रविन्द्र महाजन(ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष),इन्द्रसेन देधमुख, किशोर देशमुख,रामभाऊ लांडे,मुरलीधर महाजन,शैलेन्द्र इंगले,हंसराज पाटिल,आरती लांडे,कैलाश असेरकर, मुकेश बुंगाड़,प्रवीण टेभुरने,नितिन इंगले,किशोर चौधरी,राजेंद्र गावंडे, केशव निकम, सुभाष अवसरमल,,पवन शेडक़े आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे ....

इस अवसर पर रविन्द्र महाजन ने स्व. इंदिरा गांधी के कुछ अंतिम शब्दो पर प्रकाश डाला "मैं आज यहां हूं, शायद कल न रहूं।" इसके बाद, उनकी राजनीतिक यात्रा, "लौह महिला" के रूप में उनकी पहचान बनी ....

7
560 views